नगर हो या गांव, हर जगह सामने आ रहे कोरोना पॉजीटिव
सीहोर नगर के ज्यादातर मोहल्लों के साथ ही जिलेभर के गांवों में भी सामने आ रहे कोरोना के मामले, विभाग का अमला सक्रिय, लेकिन लोगों की लापरवाही बड़ा रही संक्रमण
सीहोर। कोरोना वायरस तेजी से जिलेभर में फैल रहा है। यही कारण है कि अब नगरीय क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। स्थिति यह है कि सीहोर नगरीय क्षेत्र के लगभग हर मोहल्ले में कोरोना केे पॉजीटिव मामले सामने आ चुके हैं। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर दिन लोग इसके संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। 20 जनवरी को आई रिपोर्ट में 110 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं, जबकि इससे एक दिन पहले यह आंकड़ा 200 को पार कर गया था। गुरूवार को 22 लोग कोरोना वायरस से रिकवर भी हुए हैं। कोरोना को लेकर विभाग का अमला तो सक्रिय है, लेकिन लोगों की लापरवाही के कारण इसका संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में जिलेभर में कोरोना पॉजीटिव लोगों की संख्या 754 हो गई है, जबकि अब तक संक्रमण के कारण 123 लोगों की जान जा चुकी है।
यहां से मिले कोरोना के पॉजीटिव-
गुरूवार को आई कोरोना की रिपोर्ट में 32 लोग सीहोर शहरी क्षेत्र में संक्रमित पाए गए हैं। इनमें सब्जी मंडी, इंदौर नाका, गंज, गंगा आश्रम, पलटन एरिया, पारस गुलाब, गुलाब बिहार, गुलाब बाटिका, उमराव का बगीचा, नारायणदास कंपाउंड, पुलिस लाईन, जिला चिकित्सालय परिसर, पुराना बस स्टैंड, इंग्लिशपुरा, शिव मंदिर, गल्ला मंडी, बड़ा बाजार, रानी मोहल्ला, दोहर मोहल्ला, शिव आराध्या कॉलोनी प्रमुख हैं। इसी तरह आष्टा से 16 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। श्यामपुर क्षेत्र से 14, नसरूल्लागंज क्षेत्र से 14, बुदनी से 22, इछावर क्षेत्र से 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 10957 हो गई है, जबकि इससे रिकवर होकर घर पहुंचे लोग 10080 हैं।
तैयारियां तो पुख्ता, लेकिन नहीं थम रही लापरवाही-
कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर सेे सबक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इस बार तीसरी लहर की तैयारियां तोे पुख्ता करके रखी है। इसके लिए रेहटी, बुधनी सहित कई अन्य स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं। बुधनी में कोविड सेंटर बनाया गया है। सीहोर में भी कोविड सेंटर केे साथ ही अन्य स्थानों को भी कोरोना के लिए आरक्षित करके रखा गया है, लेकिन इस बार प्रशासन की छूट के साथ लोगों की लापरवाही कोरोना के संक्रमण को ज्यादा बड़ा रही है। प्रशासन की नरमी के कारण लोग बेपरवाह होकर घूम रहे हैं।
20 जनवरी को लिए इतने सेंपल-
20 जनवरी को जिलेभर से 1300 सेंपल जांच केे लिए भेजे गए हैं। इनमें 224 सीहोर क्षेत्र से, 230 श्यामपुर से, 284 नसरूल्लागंज विकासखंड से, 252 आष्टा विकासखंड से, 170 बुदनी विकासखंड से एवं 140 सेंपल इछावर विकासखंड से लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट आज प्राप्त होगी।