Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर: पहली बार ऐसा हुआ कि मतदान कराने के बाद रास्ते में थे और पहुंच गई खातों में राशि

जिले के 4500 मतदान कर्मियों के खाते में पहुंचे 45 लाख रूपए

सीहोर। जिले में ऐसा पहली बार हुआ कि मतदान कराने के लिए गए मतदान दल जब मतदान कराकर वापस आ रहे थे तो रास्ते में ही उनके मोबाइलों पर मैसेज आना शुरू हो गया। देखने पर पता चला कि पैसे जमा हुए हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि यह राशि उनकी मतदान ड्यूटी की है। जब अधिकारी-कर्मचारी सीहोर पहुंचे तो वहां पता चला कि उनकी राशि उनके खातों में भेज दी गई है। इसके बाद तो सभी चेहरों पर मुस्कान भी आ गई।
सीहोर जिले की तीन विधानसभाओं बुधनी, इछावर और सीहोर में 4500 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस चुनाव में सबसे खास बात यह रही कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देश पर मतदान दलों के मानदेय का भुगतान चुनाव संपन्न कराकर वापस आने से पहले ही मतदान कर्मियों के खाते में 45 लाख रुपए की राशि स्थानांतरित कर दी गई। मतदान संपन्न कराकर मतदान दल वापस पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर सामग्री जमा करने पहुंचने पर अनेक अधिकारी कर्मचारियों ने बताया कि उनके मोबाइल पर मानदेय की राशि पहुंचने के एसएमएस प्राप्त हो गए हैं। कर्मचारी प्रतिमा सिंह ठाकुर, राजेश कुमार, अशोक पवार, एमएल ऊईके सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारियों ने बताया कि पहली बार इस तरह मतदान समाप्ति के पहले उनके मानदेय का भुगतान मिला है, यह सराहनीय है। इसके लिए उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
विधानसभा चुनाव से लिया सबक-
दरअसल 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान भी सीहोर जिले में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान संपन्न कराने के लिए लगाई गई थी, लेकिन मतदान के रिजल्ट आने, नई सरकार के गठन होने के बाद भी उनकी राशि नहीं मिल सकी थी। यह मामला मीडिया की सुर्खियों में भी आया था। हालांकि बाद में कलेक्टर के प्रयासों से अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान संपन्ने कराने का मानदेय दे दिया गया था, लेकिन इस बार तो कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण सिंह की पहल पर मतदान कराकर उनके घर पहुंचने से पहले ही उनके खातों में राशि टांसफर कर दी गई।

तीनों विधानसभा क्षेत्रों में हुआ कुल 79.15 प्रतिशत मतदान
तीसरे चरण में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में जिले की विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा बुधनी, इछावर तथा सीहोर में कुल 79.15 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहोर में कुल मतदाता 224014 है, जिनमें पुरूष 113879 और महिला 110128 तथा 7 अन्य मतदाता है। इनमें से डाले गए मतों की संख्या में कुल 169421 जिसमें पुरूष की संख्या 90318 और महिलाओं की संख्या 79099 तथा 4 अन्य मतदाता हैं, प्रकार 75.63 प्रतिशत रहा।
बुधनी में कुल मतदाता 277172 है जिनमें पुरूष 143311 और महिला 133855 तथा 6 अन्य मतदाता है। इनमें से डाले गए मतों की संख्या में कुल 226004 जिसमें पुरूष की संख्या 120935 और महिलाओं की संख्या 105063 तथा 6 अन्य इस प्रकार 81.51 प्रतिशत रहा।
इछावर में कुल मतदाता 227372 है जिनमें पुरूष 118178 और महिला 109192 तथा 2 अन्य मतदाता है। इनमें से डाले गए मतों की संख्या में कुल 182504 जिसमें पुरूष की संख्या 97893 और महिलाओं की संख्या 84610 तथा 1 अन्य इस प्रकार 80.27 प्रतिशत रहा। इस प्रकार जिले की तीनों विधानसभा में कुल मतदाता 728558 है। जिसमें पुरूष 375368 और महिलाओं में 353175 तथा 15 अन्य है। जिनमें डाले गये कुल 577929 मत है। जिसमें पुरूष 309146 और महिला 268772 तथा 11 अन्य मतदाता है। इस प्रकार तीसरे चरण के चुनाव में जिले की तीनों विधानसभाओं में मतदान का 79.15 प्रतिशत रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button