रेत के सरपट दौड़ रहे डंपर ले फिर ली एक व्यक्ति की जान
नहीं थम रही अवैध रेत के डंपरों की मनमानी, रातभर लगाते हैं दौड़
भैरूंदा। रेत के डंपरों की मनमानी के कारण आए दिन लोगों की जानें जा रही हैं। अब फिर एक डंपर ने एक परिवार को उजाड़ दिया। इस बार रेत के खाली डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पर बैठे दीपक व्यास नीचे गिरे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस मामले में भैरूंदा थाना पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल डंपर को तो लाड़कुई पुलिस चौकी द्वारा पकड़कर मंडी में खड़ा करवा गया है, लेकिन जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी अभी उसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
भैरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात भैरूंदा बायपास पर एक डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पर बैठे दीपक व्यास पिता प्रद्युम्न व्यास उम्र 43 वर्ष निवासी बोरखेड़ा कला ट्रैक्टर से नीचे गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आई। इसके कारण उनकी मौत हो गई। वे इछावर से किसी वाहन द्वारा भादाकुई तक आए थे। यहां से उन्होंने रात में कोई वाहन नहीं मिलने के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली वाले से लिफ्ट ली और उसमें बैठकर वे भैरूंदा आ रहे थे, लेकिन इसी बीच भैरूंदा बायपास पर तेज रफ्तार खाली डंपर ने ट्रेक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिसके कारण यह घटना हुई। इस मामले में भैरूंदा थाना पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है।
दीपक पर थी परिवार की महत्ती जिम्मेदारी –
रेत के डंपर की टक्कर से बोरखेड़ा कला निवासी दीपक व्यास की मौत हो जाने से उनके परिवार पर गंभीर संकट भी आ गया है। दीपक के उपर घर-परिवार की महत्ती जिम्मेदारी थी। परिवार में वृद्ध माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी, बेटी भी है। उनकी मां को भी कैंसर की बीमारी थी, लेकिन दीपक के अथक प्रयास से वह तो ठीक हो गया, लेकिन अब इस दर्द को उनके माता-पिता, पत्नी और बेटी कैसे देख पाएंगी, इसकी चर्चा हर तरफ है। दीपक व्यास की मौत से गांव में भी शोक की लहर फैल गई। बेहद गमगीन माहौल में सोमवार सुबह नीलकंठ नर्मदा तट पर उनकी अंत्येष्टि की गई। इसमें बड़ी संख्या में गांव के लोगों के अलावा रिश्तेदार, जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग शामिल हुए।
नहीं थम रही डंपरों की मनमानी –
भैरूंदा के आसपास नर्मदा तटों से जमकर रेत निकाली जा रही है। दिन-रात डंपरों से रेत का परिवहन किया जा रहा है। यह रेत के डंपर आए दिन लोगों की जान ले रहे हैं। पिछले दिनों भी भैरूंदा से मंडी रोड पर रेत के तेज रफ्तार डंपर से एक व्यक्ति की जान ले ली थी। अब तक उस डंपर का भी पता नहीं चल सका है। हालांकि भैरूंदा थाना पुलिस लगातार इसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक टक्कर मारने वाले डंपर का सुराग नहीं लग सका है।