पत्रकारों की एकता ही सबसे बड़ी ताकत है, इसलिए सबको संगठित करना पहली प्राथमिकता: नरेंद्र सिंह यादव
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई आष्टा की बैठक संपन्न, बैठक में जावर, आष्टा की कार्यकारिणी का भी हुआ गठन
सीहोर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला सीहोर के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता के कई रूप हो गए हैं। प्रिंट मीडिया, इलेक्टानिक मीडिया, वेब मीडिया, सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से पत्रकारिता की जा रही है। अलग-अलग रूपों में हो रही पत्रकारिता के कारण पत्रकारों के भी अलग-अलग फार्मेट हो गए हैं। ऐसे दौर में पत्रकारिता की धार को बनाए रखना बेहद जरूरी है और इसके लिए पत्रकारों की एकता ही सबसे बड़ी ताकत भी है। सबको संगठित करना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा संघ के दायित्वों के निर्वहन के लिए उपलब्ध रहूंगा एवं पत्रकार साथियों को होने वाली परेशानियां, उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास भी करता रहूंगा। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पत्रकार साथियों से अपील भी की कि सभी एकजुट होकर संघ की गतिविधियों को आगे बढ़ाएं एवं संघ के साथ ही पत्रकार साथियों के सुख-दुख में सहभागी बनें। जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की ब्लॉक इकाई आष्टा की बैठक में शामिल होने के लिए आष्टा नगर पहुंचे थे। इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश्वरदास वैष्णव, गजराज सिंह चौहान सहित उनकी टीम का जोरदार स्वागत, सत्कार किया गया। इस मौके पर आष्टा एवं जावर की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।
पत्रकारिता आधुनिक युग की तरफ जा रही है: गजराज सिंह चौहान
कार्यक्रम में इकाई के जिला महामंत्री गजराज सिंह चौहान ने कहा कि अब हमें पुराना नजरिया बदलना होगा। अब पत्रकारिता आधुनिक युग की ओर जा रही है। सभी पत्रकारों को एकजुट होकर खड़े होने की आवश्यकता है, क्योंकि संगठन में ही शक्ति है। कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ और जिला कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश्वरदास वैष्णव ने कहा कि हम सबको एकमत होकर कार्य करना होगा, तभी हम सफल होंगे। हमारा संगठन मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। यही हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है कि हम उसके सदस्य हैं। मेरा सभी साथियों से आग्रह है कि अब एकजुटता का समय आ गया है और सब एकजुट हो जाएं। उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों की विभिन्न मांगों को सरकार तक पहुंचाते हैं और उनमें से कुछ मांगे सरकार ने मांग भी ली है। यही हमारे संगठन की सबसे बड़ी शक्ति है।
चल रही है कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया –
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला सीहोर की कार्यकारिणी के गठन के बाद से अब ब्लॉक स्तर पर भी कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया चल रही है। इसी कड़ी में संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों द्वारा लगातार जिले के दौरे कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। इसके तहत आष्टा में आयोजित मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई आष्टा की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव की उपस्थिति में आष्टा ब्लॉक इकाई एवं जावर ब्लॉक इकाई की नवीन कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई। कार्यक्रम में ज्योतिष आचार्य पंडित अमित तिवारी ने कहा कि आष्टा ब्लॉक इकाई ने एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया। इसके लिए पूरी कार्यकारिणी के सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि अब पत्रकारिता डिजिटल युग की ओर जा रही है। इसमें कुछ समस्या भी आ रही है, लेकिन हम सबको मिलजुल कर साथ चलना है।
कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद –
जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौहान, आष्टा ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष सतीश जोशी, जावर ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष रूपचंद जैन, पंडित अमित तिवारी, आष्टा प्रेस क्लब अध्यक्ष बाबू पांचाल, श्याम शर्मा सलिल, आनंदीलाल सोनी, राकेश बैरागी, शैलेष शर्मा, राजेश सोलंकी, कैलाश अजनोटिया, धनंजय जाट, सोहन श्रीवास्तव, संतोष चौहान, कृष्ण वर्मा कोटरी, बाबू सिसोदिया, जावर ब्लॉक से मुकेश सोनी, कमलेश खत्री, रोशन विश्वकर्मा सहित जिलेभर के बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलेष शर्मा ने किया। आभार राकेश बैरागी ने व्यक्त किया।