Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

लाउड स्पीकर, डीजे पर फिर सख्ती, मंदिर-मस्जिदों से उतरवाए, मांस बेचने वालों को भी निर्देश

- सीहोर जिले में मुख्यमंत्री के निर्देंश का पालन, भैरूंदा में कार्रवाई शुरू

सीहोर। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से लाउड स्पीकर, डीजे, खुले में मांस बिक्री पर सख्ती शुरू की गई है। इसी को लेकर सीहोर जिला प्रशासन ने भी निर्देशों पर अमल करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जिले के भैरूंदा नगर सहित आसपास के क्षेत्र में मंदिर, मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकरों को उतारा गया तो वहीं खुले में मांस, मछली बेचने वालों को भी हिदायत दी गई है। यहां बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शपथ लेने के बाद डीजे, लाउड स्पीकर सहित खुले में मांस की बिक्री करने पर आदेश जारी किए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान इन आदेशों में शिथिलता देखी गई और फिर से तेज आवाज में डीजे, लाउड स्पीकर शुरू हो गए थे। कहीं-कहीं खुले में भी मांस, मदन की बिक्री होते देखी गई, लेकिन अब मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फिर से इस संबंध में निर्देश दिए हैं, ताकि नियमानुसार ही इनका संचालन किया जा सके।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लोकसभा चुनाव के दौरान जहां लगातार चुनावी दौरों के साथ ही सभाओं को संबोधित कर रहे हैं तो वहीं वे लगातार प्रशासनिक कामकाज पर भी नजर बनाए हुए हैं। इसी को लेकर अब सख्ती भी शुरू हो गई है। अब सीएम के निर्देशों पर जिलों में भी सख्ती से अमल शुरू हो गया है। इसी को लेकर भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के निर्देश पर पुलिस टीम ने नगर सहित गोपालपुर, लाड़कुई सहित अन्य स्थानों के मंदिर, मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर उतरवाए। इसी के साथ खुले में मांस, मदन बेचने वालों को भी निर्देश दिए हैं कि वे नियमानुसार ही इनकी बिक्री करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Как навсегда избавиться от раздражающих вредителей Шаг за шагом рецепт видео с Какие цветы посадить весной