Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबिज़नेसबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर: जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर चला प्रशासन का चाबुक, फैक्ट्री को किया सील, उत्पादन बंद

- लगातार आ रही थी फैक्ट्री की शिकायत, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी दिए थे निर्देश, - कांग्रेस नेता पंकज शर्मा एवं किसानों ने भी लगातार खोल रखा था फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा

सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव पिपलिया मीरा स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री जो जहरीला पनीर सहित अन्य खाद्य पदार्थों को बनाकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है। अब पनीर फैक्ट्री की मनमानी पर सीहोर जिला प्रशासन का चाबुक चला है। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश एवं कांग्रेस नेता पंकज शर्मा की शिकायत पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने फैक्ट्री को सील करके उत्पादन पर रोक लगा दी है। दरअसल पिपलिया मीरा गांव स्थित जयश्री गायत्री फूड प्राइवेट लिमिटेड लंबे समय से पनीर सहित अन्य मिल्क प्रोडक्ट बनाने का काम कर रही है। इन प्रोडक्टों में केमिकल एवं पाम आयल का भी जमकर उपयोग किया जा रहा है। फैक्ट्री से निकलने वाला केमिकलयुक्त जहरीला पानी भी सीहोर की लाइफ लाइन सीवन नदी सहित आसपास के जलस्रोतों को जहरीला बना रहा है। फैक्ट्री के आसपास एवं पिपल्यामीरा गांव के सभी जलस्रोत पहले ही जहरीले हो गए हैं। यहां के किसानों की जमीनों ने उत्पादन देना भी बंद कर दिया है। फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकलयुक्त पानी के उपयोग से यहां के रहवासी कैंसर सहित अन्य घातक बीमारियों से भी ग्रसित हैं। कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। फैक्ट्री को लेकर ग्रामीणों ने भी मोर्चा खोल रखा था तो वहीं मीडिया द्वारा भी इस मामले को कई बार उठाया गया। पिछले दिनों सीहोर के कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने भी पनीर फैक्ट्री की मनमानी के खिलाफ मय सबूत के ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने ज्ञापन में कहा था कि जहरीला पानी और अपशिष्ट पदार्थ छोड़ने के साथ ही केमिकल युक्त जहरीली खाद्य सामग्री बनाकर सीहोर को दोहरा नुकसान पहुंचा रही पनीर फैक्ट्री पर तत्काल कार्यवाही होना चाहिए। इसके बाद जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री को सील कर दिया है।

सबके अपने-अपने हित और स्वार्थ हो सकते हैं: पंकज शर्मा
सीहोर जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने कलेक्टर प्रवीण सिंह के नाम एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर आनंद राजावत को सौंपा था। ज्ञापन के माध्यम से पंकज शर्मा ने बताया कि सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पिपलिया मीरा स्थित जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्रा लि द्वारा अपने यहां केमिकलयुक्त जहरीला पानी खुले में और नदी नालों में छोड़ा जा रहा है। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी द्वारा जनहित में कलेक्टर कार्यालय में कई बार शिकायत कर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया था। पंकज शर्मा ने बताया कि पनीर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा लगातार खुलेआम लाखों लीटर जहरीला पानी और अपशिष्ट पदार्थ खेतों में छोड़ा जा रहा है, जो सीवन नदी में मिलकर सीहोर तक और यहां से पार्वती नदी और फिर चंबल और यमुना के सहारे समुद्र में मिलकर गंभीर जल प्रदूषण का कारक बन रहा है। इससे पर्यावरण को भी भारी नुकसान है। पंकज शर्मा ने सीहोर जिला प्रशासन से ये मांग की थी कि जिला प्रशासन उनके द्वारा विस्तारपूर्वक दी गई इस जानकारी के साथ ही उपलब्ध कराए गए फोटो और वीडियो साक्ष्यों के आधार पर इस बार पनीर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई करे जो पूरे देश में एक नजीर बने तथा आगे से ये पनीर फैक्ट्री तो क्या देश में कोई अन्य फैक्ट्री भी हमारे देश के कानूनों सहित एनजीटी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने की हिम्मत ना कर सके। उन्होंने कहा कि ये पनीर फैक्ट्री सीहोर को दोहरा नुकसान पहुंचा रही है, ये ना केवल जहरीला पानी और अपशिष्ट पदार्थ खुले में छोड़कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है बल्कि केमिकल युक्त जहरीला पनीर और अन्य दुग्ध उत्पाद बनाकर लोगों के स्वास्थ्य से भी गंभीर खिलवाड़ कर रही है। पंकज शर्मा ने कहा कि हम सबके अपने-अपने हित और स्वार्थ हो सकते हैं, लेकिन ये किसी के व्यक्तिगत हित या स्वार्थ की बात नहीं है, बल्कि सीहोर नगर और यहां की जनता के हित और अस्तित्व की लड़ाई है जो कि अकेले लड़े जाना संभव नहीं है, इसलिए उन्होंने सीहोर नगर के सभी नागरिकों से इस लड़ाई में उनके साथ आकर सीहोर जिले को इस फैक्ट्री के कुप्रबंधन से मुक्त कराने में सहयोग करने की अपील की थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button