सीहोर। शुचिता एवं नैतिकता की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं उनके समर्थित जनप्रतिनिधि खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं तो वहीं वे अब पत्रकारों को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सीहोर जिले की आष्टा विकासखंड की ग्राम पंचायत कजलास का सामने आया है। यहां पर कवरेज के लिए गए पत्रकार कुमेर सिंह आंवले एवं उनके साथी विशाल उर्फ कुमार को कजलास के भाजपा समर्थित सरपंच बाबूलाल जाटव द्वारा पहले तो कवरेज करने से रोका और फिर पत्रकार के साथ झूमाझटकी करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इसके बाद लड़कों को भी बुलवाया। इस मामले में पत्रकार कुमेर सिंह आंवले द्वारा थाना जावर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही एसडीएम आष्टा एवं एसडीओपी आष्टा को भी ज्ञापन सौंपकर सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। दरअसल पत्रकार कुमरे सिंह आंवले अपने साथी के साथ ग्राम पंचायत कजलास में कवरेज के लिए पहुंचे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो-
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर आत्माराम के पुत्र भीमसेन द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया था, जिसमें बताया गया था कि ग्राम पंचायत के सरपंच बाबूलाल जाटव द्वारा उन्हें एवं उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसी मामले में पत्रकार कुमेर सिंह आंवले एवं विशाल उर्फ कुमार कवरेज करने के लिए ग्राम पंचायत कजलास पहुंचे तो यहां पर सरपंच ने दबंगई दिखाई एवं पत्रकारों के साथ झूमाझटकी की। इस दौरान गांव के कई लड़कों को भी बुलाया गया, लेकिन उससे पहले ही पत्रकार कुमेर सिंह आंवले ने नजदीकी जावर थाना प्रभारी रामनारायण मालवीय को सूचना दे दी। थाना प्रभारी ने भी तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचा दी। पुलिस ने पत्रकार कुमेर सिंह आंवले एवं उनके साथी को सुरक्षित थाने में ले आई। इस मामले में थाना जावर में सरपंच बाबूलाल जाटव पर 296, 115-2, 351-3 धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। बाबूलाल जाटव भाजपा समर्थित सरपंच है। वह विधायक इंजीनियर गोपाल सिंह का भी करीबी बताया जाता है। पत्रकारों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे सरपंच पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए और उसे पद से हटाना चाहिए। यदि सरपंच के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पत्रकार आंदोलन के लिए विवश होंगे।
जमीन पर कब्जा करना चाहता है सरपंच बाबूलाल जाटव-
ग्राम कजलास में आत्माराम अपनी पत्नी एवं बेटे के साथ निवास करते हैं। वे यहां पर वर्षों से रह रहे हैं। अब उनकी जमीन पर ग्राम कजलास सरपंच बाबूलाल जाटव कब्जा करना चाहता है। इसको लेकर वह कई बार आत्माराम एवं उनकी पत्नी को धमका चुका है। वह खुलेआम धमकी दे चुका है कि जमीन खाली करो वहां पर वह बंगला बनाएगा और यदि जमीन नहीं खाली की तो वह जान से मार देगा। सरपंच की प्रताड़ना लंबे समय से चली आ रही है, लेकिन आत्माराम ने डर के कारण कहीं भी शिकायत नहीं की। अब इस मामले को लेकर जब पत्रकार कुमेर सिंह आंवले कवरेज करने के लिए कजलास पहुंचे तो यहां भी सरपंच बाबूलाल जाटव की गुंडागर्दी देखने को मिली। उसने पत्रकार को धमकी देते हुए उनके साथ झूमाझटकी भी की है।
इनका कहना है-
इस मामले की जानकारी आपसे मिल रही है। इस मामले में जानकारी ली जाएगी एवं कार्रवाई की जाएगी।
– अमित व्यास, सीईओ, जनपद पंचायत, आष्टा, जिला-सीहोर
मैं जब कवरेज के लिए ग्राम कजलास पहुंचा तो मुझे वहां के सरपंच बाबूलाल जाटव द्वारा सरेआम धमकी दी गई एवं मेरे साथ झूमाझटकी की गई। मुझे मारने के लिए लड़के भी बुलाए, लेकिन इस दौरान मैंने अपने रिश्तेदार के घर पहुंचकर अपनी जान बचाई एवं थाना जावर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल 100 डॉयल भेजकर मुझे वहां से सकुशल बाहर निकाला गया है। इस मामले में थाना जावर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
– कुमेर सिंह आंवले, पत्रकार