Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ, जिलेभर में चला सफाई अभियान

- जिला स्तरीय कार्यक्रम सीहोर में आयोजित, विधायक, नपा अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, सीहोर जनपद अध्यक्ष तथा कलेक्टर ने सफाई मित्रों का किया सम्मान

सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम सीहोर के बाल विहार ग्राउंड में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, जनपद अध्यक्ष नावड़ी बाई, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर तथा कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सफाई मित्रों को सम्मनित किया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को नए घर की चाबी सौंपी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के कल्याण के लिए हर समय लगातार सोचते रहते हैं और नई-नई योजनाएं बनाकर लागू करते हैं। आज समाज के गरीब, किसान, मजदूर तथा समाज के अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने अपने संबोधन में केंद्र तथा प्रदेश सरकार की अनेक विकास तथा कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वच्छता मित्रों व कार्यक्रम में आए अन्य हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उपचार प्रदान किया गया तथा निःशुल्क दवाई वितरित की गई।

विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल –
स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ अवसर पर बाल विहार ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों के स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम स्थल पर राजस्व विभाग, नगर पालिका, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, ग्रामीण पंचायत विभाग एनआरएलएम, नगर पालिका विभाग एनयूएलएम, शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, लीड बैंक, ई-गवर्नेंस, सहकारिता विभाग नेहरू युवा केंद्र एवं अन्य विभागों द्वारा विभिन्न योजनओं के स्टॉल लगाए गए। इसमें विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं तथा योजनाओं का लाभ पाने के लिए पात्रता के संबंध में हितग्राहियों को जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री गरीबों के पक्के मकान के सपने को साकार कर रहे हैं: राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा इछावर में आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के गृह प्रवेश एवं राशि अंतरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने सफाई कर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में उड़ीसा के भुवनेश्वर में अयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तथा भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को देश में एक आंदोलन बना दिया है। उन्होंने स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता के महत्व को देखते हुए पूरे देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है और पूरे प्रदेशभर में स्व्च्छता की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

कलेक्ट्रेट परिसर में हुई सफाई, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने लगाई झाडू और उठाया कचरा –
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई। कलेक्टर प्रवीण सिंह सहित अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट परिसर में झाडू लगाकर तथा कचरा उठाकर परिसर को साफ किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कोतवाली चौराहे पर सफाई की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर एवं कलेक्टर श्री सिंह के साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र दीक्षित एवं अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी झाडू लगाकर सफाई की।

जिलेभर में आयोजित किए गए कार्यक्रम –
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ के अवसर पर जिले के सभी जनपदों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में सफाई मित्रों का सम्मान भी किया गया। इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम एवं भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर शाहगंज नगर परिषद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरण किया एवं जिन हितग्राहियों के घर पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें नवनिर्मित घरों की चाबी सौपकर गृह प्रवेश भी कराया गया। इस अवसर पर बुधनी जनपद अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, शाहगंज नगर परिषद अध्यक्ष सोनम भार्गव, सुनील गौर एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित थे। इसी प्रकार आष्टा जनपद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर शामिल हुए। भैरूंदा जनपद में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, गुरुप्रसाद शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भैरूंदा के शासकीय अस्पताल में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी दीपक कपूर, थाना प्रभारी घनश्याम दांगी सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई की गई। इसी प्रकार आष्टा, श्यामपुर, भैरूंदा, इछावर, बुधनी एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत साफ-सफाई की गई एवं पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही सभी अधिकारियों ने सफाई में अपना योगदान देने की शपथ ली।

जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जनौषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सीहोर सहित प्रदेश के अन्य जिला अस्पतालों में प्रधानमंत्री जनौषधि केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर तथा कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया। इस प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जैनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण प्रयास है। चिकित्सालयों में जन औषधि केंद्र के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skvelé tipy a triky na zlepšenie vášho zdravia, šikovné nápady na domáce remeslá a výborné recepty na vývar z vašej záhrady. Čítajte užitočné články a buďte inšpirovaní pre všetky vaše potreby. Dnes je deň na zasiatie melónov a vodných melónov: ani Super IQ test: nájdite 3 rozdiely na Ako zabrániť klíčeniu zemiakov: Odborník odhaľuje 6 preukázaných Пять правильных крабьих палочек: как избежать покупки поддельных Kde sa nachádza chyba na obrázku: skutočný 5 tipov ako spracovať lístie do kompostu za 2 týždne Tajné skladovacie Boj proti invázii buriny: Efektívne metódy boja proti záhradným plazivcom Tipy a triky: Ako efektívne vyčistiť panvicu Ženské vlastnosti, ktoré privádzajú Prečo odmietnuť určité jedlá v all inclusive rezortoch: Názor odborníka Výzva pre ostré oči: Nájdite tuleňa Variť zemiaky vo studenej alebo horúcej vode: ktorá Príprava na nádhernú jesennú výsadbu gladiól: tipy a triky 9 znakov, že vás váš pes miluje: otestujte svojho Revolučný spôsob čistenia zakorenených škvŕn Záhradkári: Dôležitosť plastových fliaš v záhrade AirPods ohrozujú spermie: lekár odhalil, ako slúchadlá 6 spôsobov, ako zabezpečiť, aby sliepky v zime Zaujímavé tipy a triky pre každodenný život, skvelé recepty a užitočné články o záhradníctve. Objavte najnovšie informácie a nápady, ktoré vám uľahčia každodenný život a pomôžu vám v kuchyni aj na záhrade.