नवरात्रि में पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधाएं दे रही पॉवरमेक प्रोजेक्ट्स लि. एवं यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स
सीहोर। इस समय शारदीय नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान जिले के प्रसिद्ध मां बिजासन धान सलकनपुर में प्रतिदिन लाखों की तादाद में श्रद्धालु-भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इन भक्तों को निःशुल्क पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधा देने की पहल पॉवरमेक प्रोजेक्ट्स लि. एवं यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स द्वारा की गई है। पॉवरमेक प्रोजेक्ट्स लि. द्वारा पहले भी प्रतिवर्ष नवरात्रि के दौरान निःशुल्क पेयजल उपलब्ध करवाया जाता रहा है। इस वर्ष भोपाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (भोपाल) के साथ मिलकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत उपचार उपलब्ध करवाया जा सके। उल्लेखनीय है कि पॉवरमेक प्रोजेक्ट्स लि. एवं यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स द्वारा समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के उद्देश्य से जहां कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं तो वहीं साफ-सफाई को लेकर भी अभियान चलाया जाता है। इस दौरान मां नर्मदा, सलकनपुर मंदिर सहित अन्य स्थानों पर सफाई की जाती है। इस बार भी नवरात्रि के दौरान पॉवरमेक प्रोजेक्ट्स लि. एवं यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स के तत्वावधान एवं कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों जीएम गोदावर्थी विनोद कुमार, जीएम दिनेश कुशवाह, सीनियर एचआर राहुल रघुवंशी, सर्किल इंचार्ज राम कुशवाह, एचआर नितिन तोमर, एचआर नरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में कपिल चौहान, ओमप्रकाश राय, लखन नागर, जितेंद्र यादव सहित अन्य द्वारा इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। इस दौरान दिन-रात कंपनी की टीम सलकनपुर आने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क पेयजल के साथ ही स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध करवा रही है।