Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

अब रेत व्यापारियों ने रोका सीएम का काफिला, ट्रैक्टर-ट्रालियों से रेत ढोने पर की रोक लगाने की मांग

- पहले भी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोक कर दिया था ज्ञापन

सीहोर। जिले के रेत कारोबारी लगातार अपनी परेशानियों को लेकर सीहोर सेंड ट्रक आनर्स एसोशिएशन के बैनर तले ज्ञापन सौंप रहे हैं। इस बार सीहोर जिले के रेत कारोबारियों ने भैरूंदा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले को रोककर अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इससे पहले वे पिछले दिनों सीहोर, भैरूंदा के दौरे पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को भी रोककर ज्ञापन सौंप चुके हैं। इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री के काफिले को रोका एवं आंदोलन, प्रदर्शन के बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर मुख्यमंत्री के सामने आक्रोश दर्ज कराया। रेत कारोवारियों द्वारा सीहोर सेंड ट्रक आनर्स एसोशिएशन के बैनर के साथ नारेबाजी की गई। अवैधानिक रूप से ट्रैक्टर-ट्रालियों के माध्यम से रेत ढोने पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की गई।
सेंड ट्रक आनर्स एसोशिएशन अध्यक्ष गौतम त्यागी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में रेत कारोबारियों ने कहा कि कृषि कार्य उपयोगी ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से अवैधानिक रूप से नर्मदा रेत का परिवहन किया जा रहा है। कमर्शियल व्हीकल में नहीं आने के बावजूद यह लोग रेत का कारोबार कर रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्राली संचालक को किसी प्रकार का कोई भी टैक्स खनिज विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य विभाग को नहीं देना होता है, जबकि रेत का बरसों से कारोबार कर रहे डंपर, ट्रक मालिकों को अनेक प्रकार की रॉयल्टी और टैक्स सरकार को देना होता है। रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर-ट्राली के मालिक सरकार को भी करोड़ों रुपए के टैक्स की हानि पहुंचा रहे हैं और हमारे रेत कारोबार को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। रेत व्यापारियों ने कहा कि कई बार कलेक्टर, एसडीएम, खनिज अधिकारी सहित केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते समय चेतन जाट, दिलीप सिंह, राहुल वर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, संतोष कुशवाह, दीलिप सिंह, विजेन्द्र विश्वकर्मा, अरविंद पुरी अभिषेक दांगी, आनंद पंवार, नितिश यादव, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रवेश राठौर, गौरव निमोदा, कपिल धनगर, अमित जाट, परवेश लाला सहित अन्य रेत कारोबारी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button