Newsआष्टाइछावरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी सौंपेगी ज्ञापन

सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव पिपलिया मीरा में संचालित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री में चल रही अनियमितताओं का मुद्दा एक बार फिर से गर्मा गया है। इस बार एफएसएसएआई की जांच रिपोर्ट में ये तथ्य निकलकर सामने आया है कि इस फैक्ट्री का संचालक अपने दुग्ध उत्पादों में पशु चर्बी का इस्तेमाल करता है और यह बात विधानसभा में विपक्ष के नेता हेमंत कटारे ने भी मीडिया के समक्ष उठाई है। इस फैक्ट्री संचालक के तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद विवाद से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है। इन्हीं सब बातों को लेकर जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्रा. लि. एवं मिल्क मैजिक पनीर दुग्ध उत्पादों पर निशाना साधा है। पंकज शर्मा ने कहा है कि यह फैक्ट्री पहले ही अपने जहरीले रसायनयुक्त दुग्ध उत्पादों के लिए बदनाम थी और अब तो एफएसएसएआई की रिपोर्ट के अनुसार इसके दुग्ध उत्पादों में पशु चर्बी भी पाई गई है तथा इन उत्पादों को इसके द्वारा विभिन्न धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में वितरित कर हिंदू धर्मावलंबियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी किया जाता रहा है। अब तो इसका तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद विवाद मामले से भी संबंध सामने आ रहा है, जो कि आपराधिक मामले की श्रेणी में आता है। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भी इस मामले को उठाया है। पंकज शर्मा ने कहा कि उन्होंने कुछ दिनों पूर्व सीहोर एसडीएम को एफएसएसएआई की जांच रिपोर्ट के साथ एक ज्ञापन सौंपा था, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके अलावा भी उनके द्वारा कई बार इस फैक्ट्री और इसके प्रबंधन के खिलाफ सबूतों के साथ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन किसी भी मामले में जिला प्रशासन ने इस फैक्ट्री प्रबंधन पर कोई कार्रवाई नहीं की। पंकज शर्मा ने इन्हीं सब बातों को देखते हुए जिला प्रशासन से पनीर फैक्ट्री प्रबंधन पर तत्काल उचित धाराओं में मुकदमा कायम करके कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है और ऐसा ना होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। साथ ही इस मामले को लेकर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसके माध्यम से वो जिला प्रशासन से पनीर फैक्ट्री प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगे। पंकज शर्मा ने सभी कांग्रेसजनों से ज्ञापन सौंपने के लिए दोपहर 1 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचने की अपील की है, ताकि ज्ञापन कार्यक्रम सफल हो सके और अशुद्ध के विरुद्ध महायुद्ध अभियान को बल मिल सके तथा सीहोर की आने वाली पीढ़ियों को मिलावट के जहर से मुक्ति मिले और उनका भविष्य अंधकारमय ना होकर उज्जवल हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Тайната на един мач: само гените могат да решат този Невероятен пъзел за новогодишно настроение: трябва да намерите картата за Необичаен пъзел: Открийте 3 разлики в снимката на кучето за Откриването на грешка Загадка: За хора с орлови очи