सीहोर। जिले के बुधनी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रत्याषियों की स्थिति साफ हो गई है। उपचुनाव के लिए 24 अभ्यर्थियों ने कुल 30 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। 30 अक्टूबर को इनकी नाम वापसी का अंतिम दिन था। इस दिन 24 अभ्यर्थियों में से तीन ने अपने नामांकन फार्म उठा लिए तो वहीं तीन नामांकन फार्म निरस्त किए गए हैं। इनमें से एक नामांकन पत्र कांग्रेस के अजय पटेल का निरस्त हुआ है तो वहीं एक नामांकन फार्म उन्होंने उठा लिया है। अब बुधनी उपचुनाव के रण में 19 योद्धाओं के बीच में मुकाबला है। हालांकि इनमें मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में ही है। इधर धनतेरस, दीपावली, भाईदूज सहित अन्य त्यौहारों एवं किसानों के चल रहे कृषि कार्यों के बीच में चुनाव की रंगत भी फीकी पड़ गई है। प्रत्याषी गांव-गांव जा रहे हैं, लेकिन उन्हें लोग नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में वे खानापूर्ति करके वापस हो रहे हैं।
अब इन उम्मीदवारों के बीच में है मुकाबला –
भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी सहित अन्य दल एवं निर्दलीय 24 प्रत्याषियों ने 30 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। भाजपा प्रत्याषी रमाकांत भार्गव द्वारा तीन, कांग्रेस के राजकुमार पटेल द्वारा 2, अजय पटेल द्वारा 2 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर थी एवं नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर थी। रमाकांत भार्गव भाजपा से, दिनेष कुमार जैन राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी से, प्रदीप कुमार निर्दलीय, गजराज सिंह निर्दलीय, योगेष कुमार साहू आम आदमी पार्टी, भीम सिंह निर्दलीय, अजय सिंह निर्दलीय, दिलीप सिंह आजाद समाज पार्टी (कांषीराम), दुर्गा प्रसाद सेन, भारतीय जनता पार्टी, साधना भारतीय आदिवासी पार्टी, राजकुमार गौर निर्दलीय, विवेक दुबे निर्दलीय, सुधीर कुमार निर्दलीय, सुजीत निर्दलीय, रामपाल भुसारिया निर्दलीय, राजकुमार पटेल कांग्रेस, आरती षर्मा आम आदमी पार्टी, आनंद कुमार ष्याम राष्टीय गोंडवाना पार्टी, अभिषेक चौधरी राईज टू रिकॉल पार्टी, पंकज मौर्य, जयप्रकाष जनता दल, अर्जुन आर्य समाजवादी पार्टी, रामप्रसाद पटेल क्रांति जनषक्ति पार्टी एवं निर्दलीय, अब्दुल रषीद निर्दलीय एवं धर्मेंद्र सिंह पंवार ने राईट टू रिकॉल पार्टी से नामांकन दाखिल किया था। इनमें से अभिषेक चौधरी राईज टू रिकॉल पार्टी, पंकज मौर्य जयप्रकाष जनता दल, अजय पटेल निर्दलीय ने नामांकन वापस ले लिया। इसी तरह दिनेष कुमार जैन राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी, योगेष कुमार साहू आम आदमी पार्टी एवं अजय पटेल कांग्रेस के नामांकन निरस्त किए गए हैं।
त्यौहारों एवं कृषि कार्यों से चुनावी रंग हुआ फीका –
बुधनी उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के अर्जुन आर्य ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। हालांकि उपचुनाव के प्रचार-प्रसार में प्रत्याषियों को काफी मषक्कत भी करनी पड़ रही है। दरअसल दीपावली सहित अन्य त्यौहार एवं किसानों के कृषि कार्यों ने चुनावी रंग को फीका कर दिया है। दीपावली के कारण महिलाएं घरों के काम में व्यस्त हैं तो वहीं पुरूष अपने खेतों की साफ-सफाई एवं जुताई में लगे हुए हैं। इस बीच प्रत्याषी जब चुनाव प्रचार के लिए गांवों में पहुंच रहे हैं तो उन्हें लोग घरों में नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में वे खानापूर्ति करके वापस हो रहे हैं। हालांकि भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याषियों के साथ में गाड़ियों का लंबा काफिला भी चल रहा है। उपचुनाव का प्रचार-प्रसार दीपावली, भाईदूज के बाद रंग पकड़ता हुआ नजर आएगा। फिलहाल चुनावी रंगत फीकी पड़ गई है।