Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सलकनपुर में नहीं थम रहे हादसे, फिर हुआ प्राइवेट टैक्सी का ब्रेक फैल, पांच घायल

- सागर निवासी नर्मदा परिक्रमा पर निकले थे, मां बिजासन के दर्शन करने पहुंचे थे उपर

सीहोर। जिले के प्रसिद्ध तीर्थ मां बिजासन धाम सलकनपुर में हादसे नहीं थम पा रहे हैं। प्राइवेट अनफिट टैक्सियों की मनमानी के कारण आए दिन यहां पर हादसे हो रहे हैं। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसा ही हादसा एक बार फिर गुरूवार रात्रि करीब 8.30 बजे हो गया। सागर निवासी कुछ लोग नर्मदा परिक्रमा के लिए निकले हुए हैं, इसी दौरान जब वे सलकनपुर पहुंचे तो उन्होंने निजी टैक्सी की गाड़ी की और उसमें 10 लोग सवार होकर मां बिजासन धाम के दरबार में पहुंचे। दर्शन करके जब ये लोग नीचे आ रहे थे, तभी इनकी गाड़ी के ब्रेक फैल हो गए और गाड़ी बिजली के खंबे से जा टकराई। घटना पहाड़ी पर सूर्य गेट के पास की बताई जा रही है। इस घटना में गाड़ी में सवार 10 लोगों में से 5 लोगों को चोटें आई है। घटना की सूचना मिलते ही सलकनपुर चौकी प्रभारी भवानी सिंह सिकरवार टीम के साथ रवाना हुए एवं मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। सभी घायलों को गाड़ी से रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। यहां पर घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया। दो लोगों को मुंह में ज्यादा चोटें थी, इसके चलते उन्हें भोपाल के लिए रिफर किया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी। सलकनपुर चौकी प्रभारी भवानी सिंह सिकरवार ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।
लगातार हो रहे हादसे, फिर भी सबब नहीं-
सलकनपुर में लगातार हादसे हो रहे हैं। इसके बाद भी यहां पर मंदिर समिति एवं जिला प्रशासन द्वारा सबब नहीं लिया जा रहा है। निजी टैक्सी की गाड़ियों से यहां पर श्रद्धालुओें को उपर लाने ले जाने का कार्य किया जा रहा है। यहां पर संचालित हो रही ज्यादातर गाड़ियां कंडम स्थिति में है। इन गाड़ियों की आरटीओ द्वारा भी जांच की गई थी, लेकिन आरटीओ ने गाड़ियों पर कार्रवाई करने के बजाए उन्हें यहां पर चलाने की छूट दे दी। ऐसे में अब इन कंडम वाहनों से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां बता दें कि इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक यहां पर इन टैक्सी वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों की जानें जा चुकी हैं तो वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं।

कांग्रेस ने उठाए सवाल-
सलकनपुर में हुए हादसे को लेकर कांग्रेस के युवा नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि सलकनपुर हमारी सबकी आस्था का केंद्र है और यहां पर आए दिन हादसे होना ठीक नहीं है। कई बार यहां चल रही टैक्सियों को लेकर भी कहा गया है कि यहां पर टैक्सी कोटे की गाड़ियां लगाई जाए, लेकिन निजी कोटे की गाड़ियों से श्रद्धालुओं को लाने ले जाने का कार्य किया जा रहा है। कंडम वाहनों से श्रद्धालुओं की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन इनकी रोकथाम के लिए कोई उचित उपाय नहीं किए जा रहे हैं। मेरा मंदिर समिति एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रमाकांत भार्गवजी से भी आग्रह है कि वे इस गंभीर मामले पर संज्ञान लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Získat tipy a triky pro zlepšení vašeho života! Zde najdete užitečné rady pro vaření, přírodní léčení a zahradničení. Buďte inspirativní a objevte nové způsoby, jak využít svůj čas a zdroje efektivněji. S našimi články se naučíte, jak si užívat život plněji a s radostí! Chuť dětství v domácím máslovém krému se zakysanou smetanou - Letní sázení zeleniny: sklizeň za 4 3 lžíce: Zářivá Užitečné tipy pro vaši zahradu a kuchyni: Objevte nové recepty, lifestylové triky a rady pro údržbu zahrady. Vše, co potřebujete vědět pro zdravý a šťavnatý zahradní obdělek.