Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीलाइफस्टाइलविशेषसीहोर

Sehore News… अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर हुआ आयोजन, दिव्यांगों ने उठाई अपनी मांगे

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर अनेक प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित

सीहोर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सीहोर स्थित पीएम चंद्रशेखर आजाद शासकीय कॉलेज में दिव्यांगजनो के सामर्थ्य प्रदर्शन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग आयुक्त संदीप रजक संयुक्‍त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ नितिन टाले शामिल हुए। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनकी क्षमताओं को पहचानना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए दृढ़ सकंल्प के साथ मेहनत करे तो सफलता अवश्य ही मिलती है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग आयुक्त संदीप रजक ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह दिव्यांजनों को दिव्यांगता से हमेशा दिव्यता की ओर ले जाने का प्रयास करें एवं प्रत्येक क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम में दिव्यांगजनो के सामर्थ्य प्रदर्शन के लिए पुरूष वर्ग एवं महिला वर्ग दोनों के लिए भाला फेंक, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, रांगोली, चित्रकला, गायन, वादन, नृत्य एवं फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गईं। कार्यक्रम के तहत आयोजित दौड़ में बालक वर्ग में राजेश यादव एवं अनुराग उपाध्याय तथा बालिका वर्ग में मनीषा मीणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार एकल गायन में जीत तोनगरे ने, नृत्य प्रतियोगिता में हंसिका टिमराई ने, बांसुरी वादन में सुदीप प्रजापति ने, कविता में ऋषिराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम दौरान आयोजित शिविर में 95 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया तथा दिव्यांगजनो का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया गया तथा 80 दिव्यांगजनों के नवीन प्रमाण पत्र बनाए गए तथा 35 दिव्यांगजनों का नेत्र परीक्षण भी किया गया। इसके साथ ही एलिम्को द्वारा आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए तथा 30 दिव्यांगजनों को मोटर प्राइस साइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग आयुक्त संदीप रजक ने प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगजनों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदाय कर सम्मानित किया एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी प्रदान किए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र मेवाड़ा, विभाग उपसंचालक महेश कुमार यादव, जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर सहित शिक्षकगण, विद्यार्थीगण, दिव्यांगजन एवं जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र के कर्मचारी उपस्थित थे।
दिव्यांगों ने उठाई अपनी मांगे –
विश्व दव्यांगजन दिवस के अवसर पर सीहोर में सामाजिक न्याय विभाग एवं जिला प्रशासन के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां बड़ी संख्या में जिलेभर के दिव्यांगजन पहुंचे तो वहीं सीहोर के वरिष्ठ नेताओं ने भी उपस्थित होकर दिव्यांगजनोें का हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम में दिव्यांग संगठन जिला सीहोर के जिालध्यक्ष सुखवेंद्र सिंह दांगी के नेतृत्व में दिव्यांगजनों की मांगों को लेकर भी मांगपत्र सौंपा गया। इसमें दिव्यांगजनों की पेंशन 3 हजार रूपए प्रतिमाह करने, स्वरोजगार करने के लिए दिव्यांगों को बिना गारंटी के बैंक ऋण देने, दिव्यांगों को राशन निःशुल्क देने सहित कई अन्य मांगी भी की गईं। दिव्यांग संगठन द्वारा बताया गया कि अब तक कई दिव्यांगों को साइकिलें भी नहीं मिली हैं तो वहीं कई लोग अब तक मकानों से भी वंचित हैं। सरकार दिव्यांगजनों की मांगों पर अमल करके उन्हें इसका भी लाभ दें। इस अवसर पर जिलेभर से बडी संख्या में दिव्यागजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button