Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर जिले के 107 हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर हुई 2 करोड़ 34 लाख रूपए की राशि

- इछावर में आयोजित संबल योजना के कार्यक्रम में हितग्राहियों को राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने वितरित किए नियुक्ति पत्र

सीहोर। इछावर में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना संबल एवं रोजगार मेला आयोजित कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने ने संबल योजना के तहत हितग्राहियों और रोजगार मेले में चयनित युवाओं तथा संबल योजना के हितग्राहियों को राशि अंतरण पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीहोर जिले के 107 हितग्राहियों के खाते में 2 करोड़ 34 लाख रूपए राशि सिंगल क्ल्कि से अंतरित की गई।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश के विकास के साथ-साथ आम लोगों के कल्याण के लिए काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संबल योजना के अंतर्गत पिछड़े हुए परिवारों को आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, वहीं घटना-दुर्घटना की स्थित में सरकार द्वारा मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि संबल में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इसमें अनुग्रह सहायता योजना में दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपए एवं सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रूपए प्रदान किए जाते हैं। इसी प्रकार स्थायी अपंगता पर 2 लाख रूपए एवं आंशिक स्थायी अपंगता पर 1 लाख रूपए तथा अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5 हजार रूपए प्रदान किए जाते हैं। संबल योजना में जहाँ एक ओर महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रूपये दिये जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करवायी जाती है। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने आयुष्मान योजना के तहत लोगों का निजी अस्पतालों में इलाज हो रहा है। हाल ही 70 वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के साथ ही लोगों के कल्याण काम में कोई कमी नहीं आएगी। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। युवाओं को आसानी से रोजगार मिले, इसके लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर नियमित रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले रोजगार पाने का अच्छा माध्यम बन गया हैं। बड़ी-बड़ी कंपनिया रोजगार मेले के माध्यम से अपने संस्थान में नियुक्तियां दे रही हैं। उन्होंने कहा आज नगरों से लेकर गावों तक में विकास के काम तेजी से किए जा रहे है। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह एवं जनपद सीईओ शिवानी मिश्रा सहित हितग्राही एवं नागरिक उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना में घायल एवं मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश
सड़क दुर्घटना में व्यक्ति घायल या मृत हो जाते हैं। घायल व्यक्ति का समय पर उपचार नहीं हो पाता है तथा मृतक के आश्रितों को भी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में समय-सीमा में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाना नितांत आवश्यक है। इस संबंध में आर्थिक सहायता के लिए जन सुनवाई में आवेदक लेकर उपस्थित होते हैं। यह स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि सड़क दुर्घटना में घायल, मृतक के आश्रितों को शासन द्वारा स्वयं कार्यवाही कर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाना चाहिए। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने समस्त एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़क दुर्घटना में घायल या मृत व्यक्ति का शीध्र उपचार कराएं और उनके आश्रितों को सहायता राशि उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
सड़क दुर्घटनाओं में दी जाती है ये सुविधाएं –
सड़क दुर्घटना में घायल या मृत व्यक्ति का समय पर उपचार नहीं हो पाता है तथा मृतक के आश्रितों को भी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। दुर्घटना अज्ञात अथवा ज्ञात होने पर सहायता राशि स्वीकृत की जाती है। मृत्यु की स्थिति में 15 हजार और गंभीर घायल होने की स्थिति में सात हजार पांच सौ रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। सहायता राशि का प्रकरण तहसीलदार द्वारा तैयार कर एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर द्वारा स्वीकृत किया जाता है। प्रकरण में एफआईआर, पीएम, रिपोर्ट, पटवारी रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र, घायल की स्थिति का प्रमाण पत्र एवं जनपद पंचायत का संबल योजना की जानकारी का प्रमाण पत्र, थाना प्रभारी दुर्घटना की प्रथम एफआईआर एवं अन्य दस्तावेज तहसीलदार को उपलब्ध करऐंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button