सीहोर। जन-जन को सनातन धर्म से जोड़ने वाले और देश-विदेश में एक लोटा जल हर समस्या का मूल मंत्र देने वाले अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा रविवार की सुबह अपने निज निवास से दुबई के लिए रवाना हुए। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति की ओर से अनेक श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर पंडित दीपक मिश्रा, मनोज दीक्षित मामा, आकाश शर्मा, प्रकाश व्यास आदि शामिल थे। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पंडित श्री मिश्रा दुबई में होने जा रही अपनी तीन दिवसीय शिव महापुराण करेंगे। इससे पहले महाराष्ट्र में उनकी कथा थी, जिसमें बड़ी संख्या में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। अपनी तीन दिवसीय शिव महापुराण कथा में शामिल होने से पहले रविवार को उन्होंने कहा कि दुनिया में सब कुछ मिल सकता है, लेकिन भारत जैसा वतन नहीं मिल सकता है। यह धरती देवताओं और संतों की है।