समिति प्रबंधक का कारनामा, जेल में बंद किसानों के खातों में भी डलवाई राशि, फिर वसूली के लिए बनाया दबाव
सीहोर जिले के ग्राम सिराडी की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित का मामला
सीहोर। जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सिराड़ी के तत्कालीन समिति प्रबंधक गुलाब सिंह पुत्र रामकिशन एवं सहायक समिति प्रबंधक बने सिंह पुत्र रामदयाल ने एक और नया कारनामा किया। इन दोनों ने जेल में बंद किसानों के खातों में भी बीमा क्लेम की राशि डलवाई और फिर निकाली। इसके बाद जब ये किसान सजा काटकर बाहर आए तो इन पर वसूली के लिए दबाव भी बनाया। जबकि इन किसानों को बीमा क्लेम की कोई राशि ही प्राप्त नहीं हुई। सिराड़ी सहकारी समिति के इस भ्रष्टाचार मामले को लेकर ग्राम पंचायत सिराड़ी सरपंच सहित ग्रामीणों ने शिकायत की थी। इस मामले की परत-दर-परत सामने आ रही है।
26 जून 2023 को ग्राम सिराड़ी के किसानों एवं पीड़ितों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीहोर को एक शिकायती पत्र लिखा, जिसमें कहा गया कि किसान धनबीर सिंह के पास में 4 एकड़ भूमि है और इस पर 137165 रूपए का ऋण है। रेखाबाई पति रघुवीर सिंह पर 168800.81 रूपए का ऋण एवं ब्याज 79400 रूपए कुल 248374 रूपए का ऋण है। रेखाबाई पति धनबीर सिंह का ऋण 159989.38 एवं ब्याज 74149.62 कुल 234139 रूपए है। इसी तरह से कई अन्य किसानों के नाम भी हैं, जिन पर कुल ऋण एवं ब्याज है। तत्कालीन समिति प्रबंधक गुलाब सिंह द्वारा इन किसानों के खातों में राशि जमा करके निकाली जाती थी। इनमें से किसान बद्रीप्रसाद, रघुबीर, धनबीर, राजपाल तो वर्ष 2005 से किसी मामले में जेल से सजा काट रहे थे। इनके खातों में भी तत्कालीन समिति प्रबंधक गुलाब सिंह द्वारा ज्यादा राशि जमा करके फिर निकाली जाती थी। जबकि जेल से रिहा होने के बाद जब ये लोग समिति के पास पहुंचे तो इन पर वसूली का दबाव बनाया गया। जब इन लोगों ने कोई राशि प्राप्त नहीं होने की बात कहते हुए देने से मना कर दिया तो इन पर ही कार्रवाई करने का दबाव बनाया गया। इसके बाद इन किसानों ने इसकी शिकायत कर दी तो बाद में समिति प्रबंधक गुलाब सिंह सहित अन्य कर्मचारी इन पर राजीनामा का दबाव बनाने लगे एवं राशि भी जमा करने की बात कहने लगे। तत्कालीन समिति प्रबंधक गुलाब सिंह, सहायक समिति प्रबंधक बने सिंह सहित अन्य कर्मचारी ने किसान रघुबीर सिंह, मोरसिंह, गब्बर, सरदार, जीवन सिंह सहित अन्य किसानों के भी एक करोड़ चालीस लाख से ज्यादा की राशि का गबन कर दिया। इसके बाद जब इसकी शिकायत हुई तो इन्होंने राजीनामा भी कर लिया।
सोसायटी में बुलाकर धमकाया, गाली-गलौच की-
शिकायतकर्ताओं ने शिकायत में बताया कि समिति प्रबंधक गुलाब सिंह, सहायक समिति प्रबंधक बने सिंह ने फोन लगाकर किसान धनबीर को समिति में बुलाया एवं वहां पहुंचने पर उसे गंदी-गंदी गालियां दीं एवं जान से मारने तक की धमकी दे डाली। इससे पहले भी कृषक के रिश्तेदार प्रेमसिंह को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने को लेकर समिति प्रबंधक एवं सहायक समिति प्रबंधक द्वारा धमकाया गया था। इस मामले की शिकायत भी दोराहा थाने में की गई थी। इसके बाद दबाव बनाकर इस मामले में राजीनामा भी करा लिया गया। किसानों ने शिकायत में कहा कि तत्कालीन समिति प्रबंधक गुलाब सिंह एवं सहायक समिति प्रबंधक बने सिंह कई किसानों की फसल बीमा राशि हड़प चुके हैं।
शिकायत के बाद शाखा प्रबंधक दोराहा से मांगा जबाव –
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सीहोर के सीईओ को शिकायत के बाद 28 जून 2023 को पत्र क्रमांक 42/23/548 द्वारा शाखा प्रबंधक दोराहा से इस मामले में जांच प्रतिवेदन मांगा गया। इस मामले की शिकायत तत्कालीन सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया से भी की गई। हालांकि अधिकारी मामले में लगातार लीपा-पोती करते रहे, जबकि इधर समिति प्रबंधक, सहायक समिति प्रबंधक का खेल चलता रहा। अब किसानों ने इस मामले में ठोस कार्रवाई की अपील की है।
इनका कहना है-
इस मामले में जांच कमेटी गठित की गई है, जिसको मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। जांच समिति की रिपोर्ट के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
– पीएन यादव, सीईओ, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, सीहोर