Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

मेवाड़ा बने सीहोर भाजपा के ’नरेश’

- लंबी जद्दोजहद के बाद जिलाध्यक्ष पद पर हुई ताजपोशी, कार्यकर्ताओं, नेताओं में उत्साह, दिनभर चला बधाइयों का सिलसिला

सुमित शर्मा, सीहोर।
9425665690
भाजपा संगठन चुनाव वर्ष 2024 के बाद अब सीहोर जिले को भाजपा का नया जिलाध्यक्ष मिल गया। सीहोर के वरिष्ठ नेता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा को पार्टी ने सीहोर जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया है। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार उनके नाम का ऐलान हो गया। जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में सीहोर जिले के कई कद्दावर नेता थे, लेकिन पार्टी ने सीहोर का ’नरेश’ मेवाड़ा को बनाया है। उनके नाम की घोषणा के साथ ही जहां कार्यकर्ताओं, नेताओं में खुशी छा गई तो वहीं उन्हें बधाई, शुभकामनाएं देने का सिलसिला भी शुरू हो गया। जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद नरेश मेवाड़ा ने शुक्रवार को चिंतामन श्रीगणेश मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की एवं जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
नाम की घोषणा के साथ ही शुरू हुआ बधाइयों का सिलसिला-
नरेश मेवाड़ा को सीहोर जिलाध्यक्ष बनाने के साथ ही उन्हें बधाई, शुभकामनाएं देने का सिलसिला भी शुरू हो गया। जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई तो लोग उनके निवास पर बधाई देने के लिए पहुंचने लगे। देर रात तक लोग गुलदस्ता, फूलमाला लेकर बधाई देने पहुंचे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी बधाई, शुभकामनाओं के संदेश से पट गए। अगले दिन भी यह सिलसिला जारी रहा। जिलेभर से भाजपा नेता, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उन्हें बधाई देने के लिए सीहोर पहुंचे। पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय सहित अन्य नेताओं ने भी सीहोर पहुंचकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय को भी भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाई एवं उनके सफल कार्यकाल की बधाई भी दी।
संगठन में माहिर है मेवाड़ा –
भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा को यूं तो राजनीति विरासत में मिली, लेकिन उन्होंने भी लंबा संघर्ष करते हुए राजनीति में अपना एक मुकाम बनाया। लंबे समय से वे संगठन में विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्व निभाते रहे। वे संगठन के प्रमुख रणनीतिकार के तौर पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं और इसमें उन्हें महारत भी हासिल है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा के पिताजी राजमल मेवाड़ा भारतीय जनसंघ के जमाने में वर्ष 1967 से 1972 तक विधायक रहे। इसके साथ ही वे कई अन्य पदों पर भी रहे। उनकी माताजी रामकुंवर देवी कृषि उपज मंडी सीहोर की अध्यक्ष रहीं। उनके बड़े भाई लोकेंद्र सिंह मेवाड़ा भी मार्केटिंग सोसायटी सीहोर के अध्यक्ष रहे। बेहद सहज, सरल स्वभाव के नरेश मेवाड़ा ने भी अपनी राजनीति की शुरूआत भारतीय जनता युवा मोर्चा में बतौर कार्यकर्ता के रूप में वर्ष 1985-86 में शुरू की थी। इसके बाद वे वर्ष 1991 में भाजयुमो में जिला संयोजक खेल प्रकोष्ठ बनाए गए। वर्ष 1995 से 2001 तक युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे। इस दौरान उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं की लंबी फौज तैयार की। वर्ष 2001 से 2010 तक संगठन में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। जिला प्रवक्ता के तौर पर भी सक्रिय रहे। राजनीति में उनकी सक्रियता, निष्पक्ष छवि एवं ईमानदारी के चलते उन्हें वर्ष 2011 में सीहोर नगर पालिका का अध्यक्ष बनाया गया। वे यहां पर वर्ष 2015 तक अध्यक्ष रहे। इसके अलावा प्रदेश कार्यसमिति में भी सदस्य के रूप में लंबा समय निकाला और अब उन्हें पार्टी ने सीहोर जिले का अध्यक्ष बनाया है।

नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष को जसपाल सिंह अरोरा ने दी बधाई –
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने सीहोर जिले के नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री अरोरा ने मित्रमंडल एवं समर्थकों के साथ भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर श्री मेवाड़ा को जिलाध्यक्ष बनने की बधाई देते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने ईमानदार, जुझारू, कर्मठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। आशा है कि नरेश मेवाड़ा सभी को साथ लेकर सीहोर में पार्टी को एक नई दिशा देने का कार्य करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button