रेहटी पुलिस ने मोटर चोरों को पकड़ा, तीन मोटर भी की जप्त

रेहटी। रेहटी थाना पुलिस ने पानी की मोटर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़कर उनके पास से तीन मोटरें भी जप्त की हैं।
जानकारी के अनुसार फरियादी राकेश प्रजापति पिता जगदीश प्रजापति उम्र 35 वर्ष निवासी पानगुराड़िया ने रेहटी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी एवं राधेश्याम कीर व आदित्य कीर की पानी की मोटर बाणगंगा नदी नकटीतलाई में रखी हुई थी। यहां से वह अपनी फसलों में पानी दे रहे थे, लेकिन उनकी मोटर वहां से गायब हो गई। कोई अज्ञात चोर मोटरों को ले गए। शिकायत पर रेहटी थाने में अपराध क्रमांक 99घ्25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर एएसपी गीतेश गर्ग, बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसके बाद टीम ने मामले की जांच शुरू की। मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम नकटीतलाई के ही संदेही गणेश भिलाला उर्फ बाली पिता भुरेलाल भिलाला उम्र 20 वर्ष व मुकेश उर्फ बंटी पिता संतोष कासदा जाति कोरकू उम्र 28 वर्ष से पुलिस ने पूछताछ की। इस दौरान दोनों ने बाणगंगा नदी नकटीतलाई से 3 पानी की मोटर चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 जलपरी मोटर जिनमें से एक 3 हार्सपॉवर व एक 1 हार्सपॉवर एवं एक ट्यूबबेल मोटर 3 हार्सपॉवर की जप्त की। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश कहारे, एसआई भावना यादव, लोकेश रघुवंशी, अभिषेक यादव, मनोक परते, संतोष प्रवीण एवं आमीन की विशेष भूमिका रही।
एसपी ने की अपहृता एवं आरोपी की तलाश के लिए ईनाम की घोषणा-
पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने थाना शाहगंज जिला सीहोर में दर्ज अपराध में अपहृता बालिका की तलाश एवं अज्ञात आरोपी की सूचना देने अथवा आरोपी की गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए दो हजार रूपए नगद ईनाम देने की घोषणा की है। थाना शाहगंज जिला सीहोर में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 193/2024 धारा 137(2) बीएनएस में अपहृता बालिका की तलाश एवं अज्ञात आरोपी की सूचना देने अथवा आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए दो हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
इधर थाना आष्टा जिला सीहोर में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 696/2024 धारा 296,115(2),351(3), 3(5), 103(1) बीएनएस में फरार आरोपी आनंद पिता लाड़ सिंह सूर्यवंशी निवासी ग्राम भंवरा थाना आष्टा की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए ढाई हजार का ईनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।