Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

कैबिनेट मंत्री को सत्ता का दंभ, अस्पताल प्रबंधन भी निरंकुश, तत्काल कार्रवाई हो: राजीव गुजराती

- कांग्रेस ने दिया धरना, किया प्रदर्शन, सौंपा जाएगा राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

सीहोर। मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के आम जनता को भिखारी कहे जाने वाले बयान पर कांग्रेस लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है। इस कड़ी में जहां कांग्रेस ने पहले ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपे तो वहीं अब जिला स्तर पर भी धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान जहां कांग्रेस ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल को तत्काल मंत्रिमंडल पद से हटाने की अपील की तो वहीं कहा है कि वे सार्वजनिक रूप से अपने कथन पर प्रदेश की जनता से माफी मांगे। सीहोर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती ने मंत्री पटेल के इस्तीफे के साथ ही जिला अस्पताल प्रबंधन पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिला अस्पताल में चल रही प्रबंधन की मनमानी एवं कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा है कि एक तरफ सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल को सत्ता का दंभ है तो वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. प्रवीर गुप्ता भी निरंकुश हैं। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। वे यहां की व्यवस्थाओं को संभाल नहीं पा रहे हैं। राजीव गुजराती ने आरोप लगाया है कि जिला अस्पताल का 40 नंबर कमरा यहां के डॉक्टर और स्टॉफ के लिए बार बन गया है। इस कमरे में डॉक्टर और उनका अधीनस्थ स्टॉफ बैठकर शराब पीता है। 10 से अधिक सफाई कर्मी लैब टेक्नीशियन, मेडिकल सहित कई अन्य जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। ऐसे में यहां आने वाले मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
कार्रवाई नहीं होने तक जारी रहेगी कांग्रेस की लड़ाई-
सीहोर जिला कांग्र्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं संगठन के निर्देश पर सीहोर जिलेभर में कांग्रेस द्वारा धरना-प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। हमारी यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक कि मंत्री प्रहलाद पटेल एवं सीहोर जिला अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं हो जाती है। हम आम जनता को भिखारी बताने वाले मंत्री के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी रखेंगे। जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा है कि लोकतंत्र में जनता ही भगवान होती है और भाजपा सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल जनता को ही भिखारी बता रहे हैं। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि चुनाव के दौरान वे भी इसी जनता के पैर छूने और उनके सामने नाक रगड़ने जाते हैं।
जिला अस्पताल को बनाया नरक-
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां पर पदस्थ सिविल सर्जन डॉ. प्रवीर गुप्ता निरंकुश हो गए हैं और उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चरमरा दिया है। जिला अस्पताल नरक बन गया है। मरीजों को खुद यहां पर स्टॅक्चर धकेलना पड़ता है। समय पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहते हैं। मरीजों को परेशान होना पड़ता है। यहां पर पदस्थ साफ-सफाई कर्मचारी लैब, मेडिकल संभाल रहे हैं। इस स्थिति से सीएमएचओ, कलेक्टर महोदय को भी अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कांग्रेस द्वारा दिए गए धरना-प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी, सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एससी-एसटी, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक विभाग एवं प्रकोष्ठ, जिला सीहोर के सभी वरिष्ठ नेता, कांग्रेस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। धरना-प्रदर्शन को विभिन्न नेताओं ने भी संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button