महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

रेहटी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा शासकीय महाविद्यालय रेहटी में समस्याओं को लेकर महाविद्यालय की प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में चार मुख्य बिंदुओं का उल्लेख किया गया है। महाविद्यालय में वाहन पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने की आवश्यकता है, जिसमें शिक्षक, शिक्षकाएं और छात्र-छात्राओं के लिए पृथक-पृथक स्थान निर्धारित किया जाए। महाविद्यालय में खेल मैदान की कमी है। विद्यार्थी परिषद ने खेल मैदान के निर्माण की मांग की है, ताकि छात्र-छात्राएं खेलकूद में सक्रिय रूप से भाग ले सकें। महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं और स्टाफ की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए। महाविद्यालय में वर्तमान में कोई भी सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति नहीं की गई है। विद्यार्थी परिषद ने सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की मांग की है, ताकि महाविद्यालय में सुरक्षा के स्तर को बेहतर किया जा सके। नगर मंत्री अमन माहेश्वरी ने कहा कि अगर इन मुद्दों पर महाविद्यालय प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो विद्यार्थी परिषद 7 दिनों के भीतर उग्र आंदोलन का रुख अपनाएगी। ज्ञापन सौंपते हुए नगर अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, नगर मंत्री अमन माहेश्वरी, मयंक, शुभम, गोलू, हर्ष, नमन, लोकेश, मयंक, गब्बर सहित अभाविप के अन्य कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे।