पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में फूंका पाकिस्तान का पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे

रेहटी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में रोष व्याप्त है। लोग सड़कों पर उतरकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में रेहटी नगर में भी भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला फूंका। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। रेहटी के पुराने बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई एवं ईश्वर से प्रार्थना की गई कि सभी मृतकों को श्रीचरणों में स्थान दें। आतंकी हमले के विरोध में मंडल अध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। आतंकियों द्वारा किए गए इस निंदनीय कृत्य में हताहत नागरिकों के परिजनों के साथ पूरे देश की संवेदनाएं हैं। आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है। आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा। पुतला दहन के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल टेलर, अनार सिंह चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, गजराज सिंह चेयरमैन, शिवनन्दन ठाकुर, स्वर्ण कला बोर्ड के अध्यक्ष दुर्गेश सोनी, सिलाई कढ़ाई बोर्ड के अध्यक्ष।मनोहरलाल माहेश्वरी, विमल पंसारी, पुरुषोत्तम यादव, राजेश राजपूत, पिंटू मंगतानी, चेतन पटेल, सुभाष पाल, कैलाश यदुवंशी, अशोक यादव, नरेंद्र लोवंशी, दिनेश साहू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।