Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
देलावाड़ी पर लोडिंग पलटी, 4 लोग घायल, डायल 112/100 ने पहुंचाया अस्पताल

रेहटी। सीहोर जिले के थाना रेहटी क्षेत्र अंतर्गत देलावाड़ी घाट पर एक लोडिंग वाहन खाई में गिर गया है। इस घटना में 4 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना रेहटी थाना पहुंची तो थाना प्रभारी राजेश कहारे ने पुलिस टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया। डायल 112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक जय नारायण, चंदर सिंह एवं पायलेट कपिल रघुवंशी ने घटनास्थल पर पहुंचकर रोहित पिता राकेश चौहान उम्र 16 वर्ष, शिवा पिता रमेश चौहान उम्र 14 साल, रविंद्र पिता रमेश चौहान उम्र 20 साल सभी निवासी खेड़ा खालदा जिला देवास तथा किशोर उम्र 50 वर्ष निवासी बनखेड़ी रायसेन को घायल अवस्था में रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। यहां पर घायलों का इलाज किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की छुट्टी कर दी गई।