पहलगाम आतंकी हमला… विरोध में सीहोर बंद, प्रदर्शन जारी, सभी की एक मांग पाकिस्तान पर हो सख्त कार्रवाई
- सामाजिक संगठनों, व्यापारी संगठन सहित अन्य लोगों ने दिया बंद को समर्थन

सीहोर। जम्मू-कष्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का जगह-जगह कड़ा विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में सीहोर जिलेभर में भी लगातार विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान जहां अब सीहोर नगर को पूरी तरह बंद रखा गया तो वहीं लगातार पाकिस्तान एवं आतंकवाद के पुतले जलाए जा रहे हैं। सीहोर नगर बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं जैसे मेडिकल स्टोर, दूध की दुकानें भी बंद रहीं। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी बंद का असर देखा गया। इस दौरान लोग चाय, पान, गुटखे तक को लेकर परेशान होते हुए नजर आए। सीहोर नगर बंद का सभी सामाजिक संगठनों, व्यापारी संगठनों सहित अन्य संगठनों ने समर्थन किया। इससे एक दिन पहले हमले के विरोध में कांग्रेस ने भी विरोध जताते हुए आतंकवाद एवं पाकिस्तान के पुतले को फांसी पर लटकाया। बंद का आह्वान विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सिद्धपुर द्वारा किया गया था। बंद का असर आष्टा सहित जिले के अन्य शहरों में देखा गया।
आतंकवादी हमले के विरोध में सीहोर नगर को पूरी तरह से बंद रखा गया। सुबह से ही दुकान एवं बाजार पूरी तरह बंद रहे। सड़कों पर लोग निकले, लेकिन व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रखे। हालांकि इस दौरान लोग सामान को लेकर परेशान भी दिखे। आतंकवादी हमले को लेकर जहां लोगों में जमकर गुस्सा है तो वहीं सभी की एक सुर में मांग है कि अब पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई होनी चाहिए और आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया होना चाहिए। सभी संगठनों ने मांग की है कि अब पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए, ताकि वह ऐसी हरकत दोबारा न करे।
चप्पे-चप्पे में तैनात नजर आई पुलिस –
नगर बंद के दौरान जहां सभी ने बंद का पुरजोर समर्थन किया तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को भी चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया। बंद का इतना व्यापक असर देखा गया कि गली-मोहल्ले की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रही। मुख्य बाजार, गांधी रोड, सराफा बाजार, मंडी, कस्बा, गंज, समेत पूरे शहर में एक भी दुकान नहीं खुली। बंद के दौरान पुलिस चप्पे-चप्पे में तैनात नजर आई। बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। कोरोना काल के बाद शुक्रवार को ऐसी स्थिति नजर आई जबकि बाजार पूरी तरह से बंद रहे। आतंकी हमले को लेकर मंडी के व्यापारियों का भी पूरा समर्थन रहा। इसके चलते कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारी भी शेड के नीचे बैठकर एक-दूसरे से चर्चारत रहकर टाइम पास करते हुए नजर आए। मंडी पूरी तरह से सूनी रही। शुक्रवार को किसान भी मंडी में अपनी उपज लेकर नहीं आए। किसानों का भी बंद को लेकर पूर्ण समर्थन रहा।
बड़े बाजार में आंतकवादियों का किया पुतला दहन-
आंतकी हमले को लेकर शुक्रवार शाम बड़ा बाजार में इस्लामिक आतंकवादियों का पुतला दहन कर आतंकी हमले में शहीद आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उपस्थित व्यापारियों और संगठन के लोगों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आंतक के पर्याय लोगों को कड़ी सजा देने का कहा गया।
कांग्रेस ने जताया विरोध, आतंकवाद के पुतले को दी फांसी –
पहलगाम में हुए पर्यटकों पर हमले के विरोध में आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में कोतवाली चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आतंकवाद के पुतले को फांसी देकर आतंकवाद के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाए गए। इस मौके पर मृतक आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं दुखी परिजनों को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि हमारे देश में खुलेआम मासूम निर्दाेष देशवासियों को आतंकियों द्वारा मौत के घाट उतार देना यह कहीं न कहीं सरकार की नाकामी एवं सुरक्षा में चूक का परिणाम है। अब केंद्र सरकार को चाहिए कि वह कठोर कदम उठाएं और आतंकवाद व आतंकवादियों को पनाह देने वालों को मुहतोड़ जवाब दें। इस अवसर पर ओम वर्मा, प्रीतम दयाल चौरसिया, राजाराम बड़ेभाई, राजेन्द्र वर्मा, डॉ. अनीस खान, मजीद अंसारी, पंकज शर्मा, केके रिछारिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में हुआ पुतला दहन-
पहलगाम में हमले के विरोध में भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में सीहोर विधायक सुदेश राय सहित भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कोतवाली चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आतंकवाद का पुतला दहन कर आक्रोश जताया गया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ने बताया कि पहलगाम में हुए घटनाक्रम से पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ माहौल व्याप्त है। मंडल द्वारा शहर के लीसा टाकीज चौराहे से रैली निकालकर शहर के कोतवाली चौराहे पर पुतला दहन किया गया।
नगर पालिका सभाकक्ष में शोक सभा, हिंसा से नहीं डरेगा देश-
सीहोर नगर पालिका सभा कक्ष में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की अगुवाई में यह कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुआ कायराना हमला निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने बताया कि सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इधर जिला अभिभाषक संघ सीहोर द्वारा आयोजित एक बैठक में पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड के आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। घटना में सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला अभिभाषक संघ के सचिव राजेश वर्मा ने बताया कि जिला अभिभाषक संघ की बैठक अध्यक्ष राधेश्याम यादव की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पहलगाम में हुई घटना का पुरजोर विरोध किया। जिला अभिभाषक संघ के वरिष्ठ सदस्य रामनारायण ताम्रकार, के.यू. कुरैशी, कमर अहमद सिद्दीकी, अनिल दुबे ने अपने विचार रखे, सभी ने घटना की कड़ी निंदा की। बैठक में प्रधानमंत्री श्री मोदी से आग्रह किया कि आतंकवादियों का सख्ती से सफाया किया जाए।
आष्टा में भी बाजार रहा बंद-
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आष्टा शहर पूरी तरह बंद रहा। व्यापारी एसोसिएशन के आह्वान पर किए गए इस बंद का व्यापक असर देखने को मिला। शहर में किराना, होटल और इलेक्ट्रॉनिक की सभी दुकानें बंद रहीं। बंद का सबसे ज्यादा असर बस स्टैंड पर यात्रियों को झेलना पड़ा। यात्रियों को चाय तक नहीं मिल पाई। शहर के पुराने भोपाल-इंदौर मार्ग, अलीपुर, भोपाल नाका, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, बुधवारा, बड़ा बाजार और कन्नौद मार्ग सहित पूरा नगर बंद रहा। व्यापारी एसोसिएशन ने शहर में शांतिपूर्ण जुलूस भी निकाला। व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेश राठौर ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले में निर्दाेष लोगों की जान गई है। उन्होंने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस बंद में नगर के नागरिक, सामाजिक संगठन, युवा, महिला संगठन, व्यापारी और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।