Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

मौसम का बदला मिजाज, सीहोर में तेज आंधी-हवा के साथ हुई बारिश, गिरे ओले

जिले के अन्य स्थानों पर भी तेज आंधी, हवा के साथ हुई झमाझम

सीहोर। भीषण गर्मी के बीच अचानक बदले मौसम के मिजाज ने जहां ठंडक घोल दी तो वहीं कुछ समय के लिए टेंषन भी पैदा कर दी। दरअसल सोमवार को सीहोर में अचानक से मौसम बदला एवं तेजी आंधी के साथ बारिष शुरू  हो गई। इस दौरान ओले भी गिरने लगे, जिसके कारण लोगों को इधर-उधर भागना पड़ा। इससे पहले रविवार को जिले के भैरूंदा, रेहटी सहित अन्य स्थानों पर भी तेज आंधी के साथ बारिष हुई। इस दौरान कई पेड़ उखड़ गए तो वहीं लोगों के घरों पर रखे टीन भी हवा में उड़ गए। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना की सूचना नहीं है।
इस समय प्रदेशभर में मौसम बदला हुआ है। कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। सोमवार को सीहोर में भी तेज आंधी के साथ में बारिष शुरू हो गई और ओले भी गिरे। सड़कों पर मोटरसाइकिल एवं पैदल चल रहे लोगों को इधर-उधर भागकर जान बचानी पड़ी। हालांकि ओले ज्यादा बड़े नहीं थे, लेकिन अचानक से आए ओलों के कारण लोगों को इधर-उधर भागना पड़ा।
रेहटी-भैरूंदा तहसील में मूंग की फसल-
जिले के रेहटी, भैरूंदा सहित बुधनी तहसील के कुछ हिस्से में किसान गर्मी में मूंग की फसल लगाते हैं। हालांकि बारिश से मूंग की फसल को नुकसान नहीं है, लेकिन ओले किसानों के लिए चिंता का कारण बन सकते हैं। हालांकि इधर ओले नहीं गिरे, सिर्फ तेज आंधी के साथ बारिश हुई है फिर भी किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बनने लगीं। मौसम विभाग ने अभी अगले कुछ दिनों तक और मौसम के इसी तरह रहने का अनुमान व्यक्त किया है, साथ ही किसानों सहित आमजनों को भी सचेत रहने को कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button