केएल राहुल बने IPL 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा पैसे मिले
नई दिल्ली
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को आईपीएल की नई टीम लखनऊ ने अपना कप्तान बनाया है। राहुल इसके साथ ही आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं क्योंकि राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। लखनऊ ने राहुल के अलावा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये जबकि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस को 9.2 करोड़ दिए हैं।
आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम की कमान अब राहुल के हाथ में होगी, जो साल 2020 और 2021 के आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं। राहुल ने आईपीएल के पिछले लगातार 4 सीजन में 575 प्लस स्कोर बनाए हैं। 2020 में उन्होंने 14 मैच में पांच अर्धशतक और एक शतक की मदद से 55.83 की औसत से 670 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप अपने किया था। 2021 में राहुल के बल्ले से 626 रन निकले थे।
राहुल को विराट और रोहित से भी ज्यादा सैलरी मिली
आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले आईपीएल 2022 के महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये) और दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत (16 करोड़ रुपये) थे। वहीं, मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपए में और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
आईपीएल की दूसरी नई अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। हार्दिक को अहमदाबाद टीम का कप्तान भी बनाया गया है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच के बाद अहमदाबाद की आईपीएल टीम के मालिकों ने घोषणा की कि उन्होंने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और भारतीय ओपनर शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा है। गिल को 8 करोड़ रुपये मिले हैं।