Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीसीहोर

किसानों पर कांग्रेस हमलावर, किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

 - कांग्रेस नेताओं ने भैरुंदा में एसडीएम की ज्ञापन सौंपकर खाद, मूंग खरीदी सहित कई अन्य किसानों की समस्याओं से कराया अवगत

भैरूंदा। प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस लगातार किसानों के मामलों को लेकर सरकार पर हमलावर है, तो वहीं भाजपा किसानों को लेकर मौन है। अब कांग्रेस ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र के बुधनी विधानसभा में एक बार फिर से किसानों के मामलों को लेकर धरना प्रदर्शन किया तो वहीं सरकार पर भी जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेताओं ने किसानों की मूंग तुलाई, यूरिया डीएपी खाद की समस्या, किसानों को अमानक बीच देने सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर बुधनी विधानसभा के भेरूंदा में प्रदर्शन किया एवं एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। दरअसल इस समय किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का कार्य चल रहा है, लेकिन किसानों को तीन-तीन दिन तुलाई सेंटरों पर रात बितानी पड़ रही है। बारिश में भी वे अपनी उपज लेकर सेंटरों पर रात बिताने को मजबूर हैं। कांग्रेस ने किसानों की इन सभी समस्याओं को लेकर सरकार पर हमला बोला है। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री के गृह क्षेत्र में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है, मूंग की खरीदी पर प्रति क्विंटल 3 किलो अधिक ली जा रही है। किसानों को अमानक खाद टिकाया जा रहा है, उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। मूंग बेचने के लिए किसानों को दो-दो तीन-तीन दिन तक सेंटरों पर रात गुजारनी पड़ रही है। खरीदी व्यवस्था में जमकर धांधली हो रही है। पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल ने भी कहा कि किसानों के साथ सरकार लगातार वादाखिलाफी कर रही है और जिन वादों को करके भाजपा सरकार में आई वे पूरे नहीं किया जा रहे हैं। युवा नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा कि बुधनी विधानसभा में लगातार किसानों के अनदेखी की जा रही है। किसान परेशान है उन्हें खाद नहीं मिल रही है यूरिया की कालाबाजारी हो रही है। इधर किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा के नेता पदाधिकारी मौन हैं। हालांकि बुधनी विधानसभा में बनाए गए मूंग खरीदी के ज्यादातर सेंटर भाजपा नेताओं के ही हैं, लेकिन इन सेंटरों पर ही किसानों की फजीहत हो रही है। प्रदर्शन के दौरान मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, युवा नेता विक्रम मस्ताल शर्मा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष संजय पटेल हवेली, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरूंदा के अध्यक्ष देवीसिंह थारोल सहित अशोक भाटी, चन्दर मीणा, संतोष शर्मा  व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button