Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

नितेश साहू बने राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मप्र के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष

सीहोर। भाजपा के युवा नेता एवं समाजसेवी नितेश साहू को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश के राजनीतिक प्रकोष्ठ का कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। पिछले दिनों राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्य प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन राजधानी भोपाल में हुआ। इस दौरान साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारी गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा अशोक साहू छिंदवाड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनीतिक प्रकोष्ठ अशोक साहू उत्तरप्रदेश, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मंजू साहू, मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अशोक साहू, विजय साहू, हेमेंद्र साहू, किशोर साहू, रवि साहू, बाबूलाल साहू की सहमति एवं अनुशंसा पर नितेश कुमार साहू को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश के राजनीतिक प्रकोष्ठ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दायित्व सौंपा गया है। इधर प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने पर रेहटी नगर एवं तहसील की युवा टीम द्वारा बधाई दी गई है। इसमें सचिन साहू अध्यक्ष, अमन साहू उपाध्यक्ष, अर्पित साहू महामंत्री, सतीश साहू उपाध्यक्ष, राहुल कोषाध्यक्ष, सुदीप साहू, संजय साहू, पवन साहू, संदीप साहू, सत्यम, शुभम, अरविंद, लक्की, प्रथम, अंकित, आदर्श, आयुष सहित नगर युवा साहू समाज के अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। नितेश साहू ने बताया कि उन्हें समाज के वरिष्ठजनों द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वे पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Test wyboru iPhone'a: zdradza Zepsują one całe wrażenie wnętrza, gdzie w domu Pierwsza randka: Jak przygotować smaczną marynatę solankę Jak prawidłowo czyścić zamszową sofę Jak odróżnić miłość od związku typu