
सीहोर. विधानसभा क्षेत्र सीहोर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अहमदपुर के सरपंच को मान सम्मान का अभाव हैं. मान सम्मान नहीं मिलने से आहत सरपंच ने जिला मुख्यालय आकर कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन दिया है.
सौंपे गए शिकायती आवेदन में सरपंच आशीष अहिरवार ने बताया कि कन्या शाला अहमदपुर के प्राचार्य एमए अंसारी द्वारा मुझे स्कूल से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दी जाती. स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों में भी नहीं बुलाया जाता. स्कूल में कौन सा निर्माण कार्य विकास कार्य उनके द्वारा करवाए जा रहे है, कौन सी निधि से कराए जा रहे है इसकी जानकारी भी नहीं दी जाती है. कुछ दिन पहले ही साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम की जानकारी मुझको नहीं दी गई.
मैं अनुसूचित वर्ग से हूं
सरपंच आशीष अहिरवार ने बताया कि मैं अनुसूचित जाति वर्ग से हूं शायद इसलिए सरपंच द्वारा मुझे किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता है. सरपंच अहिरवार ने शिकायती आवेदन के माध्यम से प्राचार्य द्वारा स्कूल में कराए गए विकास कार्य व किस मद से हुए इसकी जानकारी दिलाए जाने की गुहार लगाई है.