Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीसीहोर

Sehore News : सीहोर में राजनीतिक विवाद के बीच पूर्व विधायक रमेश सक्सेना की एंट्री

Sehore News : सीहोर। एक दिन पूर्व सोमवार को जिला मुख्यालय पर हुए राजनीतिक विवाद को लेकर पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने एक वीडियो जारी कर वर्तमान विधायक सुदेश राय को नसीहत दी है। पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि राजनीति में गरिमा, मर्यादा होना जरुरी।
बता दें सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ता, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जो जल्द ही धक्का-मुक्की और गाली-गलौज में बदल गई। इस दौरान विधायक सुदेश राय पर मातृशक्ति की उपस्थिति में मां की गाली देने का आरोप लगा है।
इस घटना पर रमेश सक्सेना ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक वीडियो जारी किया। उन्होंने इस घटना को सीहोर के इतिहास में एक दुखद घटना और काला दिवस बताया। उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने सार्वजनिक रूप से ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। सक्सेना ने कहा कि इस कृत्य से न केवल संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंची है, बल्कि दो लाख मतदाताओं की भावनाओं को भी आघात लगा है।
रमेश सक्सेना ने विधायक सुदेश राय के परिवार की अच्छी पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए कहा कि उनके इस व्यवहार से उस परिवार को भी दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा कि वह सुदेश राय के परिवार से 50 सालों से जुड़े हैं और उनके भाई उन्हें बड़े भाई की तरह सम्मान देते हैं, इसलिए वे बड़े भाई की हैसियत से उन्हें यह नसीहत दे रहे हैं।
सक्सेना ने विधायक को अपने व्यवहार में संयम लाने और दूरदर्शिता से सोचने की सलाह दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजनीति मापदंडों के अनुसार होनी चाहिए और व्यक्तिगत जीवन की शुचिता का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को दी गई धमकी पर भी चिंता व्यक्त की ।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button