Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
BUDNI NEWS : नर्मदा में दिखा मगरमच्छ

सीहोर। जिले के बुधनी घाट पर देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब नर्मदा नदी में एक मगरमच्छ दिखाई दिया। कई सालों बाद नर्मदा में मगरमच्छ के दिखने से स्थानीय लोग हैरान रह गए। खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते घाट पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। लोगों के लिए यह घटना बेहद खास थी, क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मगरमच्छ को नर्मदा देवी की सवारी माना जाता है। मगरमच्छ को देखने के बाद लोगों में डर के साथ.साथ कौतूहल भी था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकडऩे के लिए अभियान शुरू किया। टीम ने कई घंटों तक नर्मदा के उस हिस्से में तलाशी ली, जहां मगरमच्छ को देखा गया था, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।