मंत्री विजयवर्गीय के बयान की आंच सीहोर भी आई, कांग्रेस ने फूंका पुतला

सीहोर। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की आंच सीहोर तक आ गई है। इसे लेकर कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में स्थानीय कोतवाली चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया और भाजपा के खिलाफ नारे लगाए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बयान को निंदनीय बताते हुए कहा कि ऐसी बयानबाजी भाजपा की घटिया सोच को उजागर करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि नवरात्रि के समय जब बेटी-बहनों की पूजा होती है, तब भाजपा नेता इस तरह की टिप्पणी करके मातृशक्ति का अपमान कर रहे हैं और यह साबित करते हैं कि उनके लिए महिला सम्मान सिर्फ ढोंग है।
जीएसटी पर भी सरकार को घेरा
पुतला दहन के बाद कांग्रेसजनों ने नगर के व्यापारियों से डोर.टू.डोर मुलाकात कर जीएसटी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। राजीव गुजराती ने कहा कि भाजपा सरकार 10 साल लूट और झूठ का उत्सव मना रही है। उन्होंने कहा कि 8 साल तक ‘गब्बर सिंह टैक्स’ लगाकर जनता की खून पसीने की कमाई लूटने के बाद, अब नाममात्र की जीएसटी कटौती को ‘बचत उत्सव’ बताना ‘झूठ का उत्सव’ है।
ये रहे उपस्थित
इस विरोध प्रदर्शन में ओमदीप, विष्णु प्रसाद राठौर, महेश दयाल चौरसिया, ओम वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, राजाराम बड़े भाई, हरीश राठौर, जफर लाला, निशांत वर्मा, विवेक राठौर, प्रीतम दयाल चौरसिया, सुनील दुबे, रमेश गुप्ता, डॉ. अनीस खान, राजेश भूरा यादव, मजीद अंसारी, घनश्याम मीणा, मनोज पटेल, रामनारायण शर्मा, देवीसिंह थरोड़, प्रेम नारायण परमार, हफीज चौधरी, हरीश आर्य, नरेन्द्र खंगराले, रामायण प्रसाद शुक्ला, हर्षदीप राठौर, सुमित नर्रे, केके रिछारिया, तुलसी राजकुमार राठौर, भगत सिंह तोमर, धीरज ठाकुर, आसिफ अंसारी, असरफ अली, राहुल ठाकुर, मनीष मेवाड़ा, अक्षत सेंगर, तनिष्क त्यागी, लक्की सक्सेना, विमल परमार, विवेक टांक, ब्रजेश पाटीदार, ओम सोनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।