Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

आरएसएस के स्वयंसेवक 12 अक्टूबर को सीहोर में करेंगे कदमताल

सीहोर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सीहोर में शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। इसी क्रम में दुर्गादास बस्ती में शस्त्र पूजन और पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर संघचालक भारत सोनी, कार्यक्रम के अध्यक्ष नन्नूलाल राठौर और जिला सहकार्यवाह गोविंद ठाकुर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता गोविंद ठाकुर ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ का उद्देश्य केवल आयोजन करना नहीं है, बल्कि आत्मचिंतन करना, समाज द्वारा दिए गए समर्थन के लिए आभार प्रकट करना और राष्ट्र व समाज को संगठित करने के लिए स्वयं को पुन: समर्पित करना है। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष के इस अवसर पर संघ अधिक सावधानी, गुणवत्ता और व्यापकता से कार्य करने का संकल्प लेता है। उन्होंने बताया कि संघ भारत के हर गांव, हर बस्ती और हर घर तक अपनी पहुंच बनाएगा।

समरसता और बुराइयों का अंत
ठाकुर ने स्पष्ट किया कि संघ का लक्ष्य हिन्दू समाज को संगठित कर समरसता की भावना को जागृत करना और अस्पृश्यता जैसी सामाजिक बुराइयों का अंत करना है। उन्होंने बताया कि संघ शाखाओं और राष्ट्रव्यापी गतिविधियों के माध्यम से एक सामंजस्यपूर्ण समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर कार्यरत है।
12 अक्टूबर को वृहद पथ संचलन
आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि संघ द्वारा बस्ती संचलन निरंतर निकाले जाएंगे। वहीं सीहोर नगर का वृहद स्तर का पथ संचलन आगामी 12 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवक कदमताल करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button