30 दिवसीय इंग्लिश स्पोकन और पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

सीहोर। शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और एसवीसीजीसी उन्नति फाउंडेशन, बेंगलुरु के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 30 दिवसीय इंग्लिश स्पोकन, सॉफ्ट स्किल एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम के पहले दो बैचों का शुक्रवार को समापन हो गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गणेश लाल जैन ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में निरंतर सीखने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. हुमा अख्तर ने कहा कि ये प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं भाषा दक्षता के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होते हैं।
उन्नति फाउंडेशन के प्रशिक्षक सचिन मीणा ने 30 दिनों के दौरान विद्यार्थियों को सिखाए गए प्रमुख बिंदुओं को संक्षेप में बताया। समापन सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल भी वितरित किए गए। मंच का संचालन डॉ. दीपक बकोरिया ने किया। प्रकोष्ठ के सक्रिय सदस्य डॉ. रेखा राजपूत और डॉ. अजय पाल प्रजापति ने भी उपस्थित होकर विद्यार्थियों को सतत् प्रयास और आत्मानुशासन अपनाने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण से उनमें आत्मविश्वास और संवाद कौशल का विकास हुआ है।