मानवता के मंच पर एकजुट हुए नेता, 35 यूनिट रक्त संग्रह

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर थैलीसीमिया पीडि़त रोगियों को समर्पित रक्तदान शिविर के माध्यम से सामाजिक सद्भाव अनूठा दृश्य देखने को मिला। रेडक्रॉस सोसायटी और सिटी स्पोट्र्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में सत्तापक्ष और विपक्ष के प्रमुख जनप्रतिनिधि एक मंच पर आए और रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।
शिविर में विधायक सुदेश राय, वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती जैसे प्रमुख नेता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ थाना कोतवाली टीआई रविन्द्र यादव ने भी शिरकत की।
जनप्रतिनिधियों ने बताया सबसे बड़ा मानव धर्म
राजनीतिक दलों से जुड़े अतिथियों ने एकजुट होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने रक्तदान को सबसे बड़ा मानव धर्म बताया और जोर देकर कहा कि इस महादान से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। अतिथियों ने समाज में सेवा एवं सहयोग की भावना को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस उत्साहपूर्ण भागीदारी का परिणाम रहा कि शहर के लोगों ने आगे बढक़र हिस्सा लिया और शिविर में 35 यूनिट रक्त का सफलतापूर्वक संग्रह किया गया। यह रक्त सीधे उन बच्चों और मरीजों के काम आएगा, जिन्हें जीवित रहने के लिए नियमित रूप से रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है।
सामाजिक सहयोग जारी रहेगा
रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विपुल चांडक ने सिटी स्पोट्र्स क्लब के अध्यक्ष अजय अग्रवाल और सभी सदस्यों तथा रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि थैलीसीमिया जैसे गंभीर रोगों से जूझ रहे लोगों की सहायता के लिए ऐसे शिविर भविष्य में भी समय.समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे। इस आयोजन में डॉ. एए कुरैशी, अजय अग्रवाल, दीपक शर्मा, अनिल राय, सौरभ झंवर, भारत वारिया, भारत गुप्ता, अक्षत कासट, शैलेन्द्र राय, नितिन सोनी, प्रमोद राय, अभिषेक जैन, विक्रांत सोनी, राकेश गुप्ता एवं दिग्विजय सिंह का विशेष और सक्रिय सहयोग रहा।