कलेक्टर ने भाजपा योजना के लिए किसानों से की समय से पहले रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

सीहोर। जिले में सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए राहत भरी खबर है। भावांतर योजना के तहत सोयाबीन उत्पादक किसानों के पंजीयन का कार्य जोर शोर से चल रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
कलेक्टर बालागुरू के. ने जिले के सभी सोयाबीन उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि से पहले अपना पंजीयन अवश्य करा लें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी पात्र किसानों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए।
ऐसे कराएं पंजीयन
किसान अपना पंजीयन अपने नजदीकी पंजीयन केंद्र, एमपी ऑनलाइन कियोस्क या फिर एमपी किसान एप के माध्यम से करा सकते हैं। कलेक्टर ने अपील की है कि किसान अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करें, ताकि सभी सोयाबीन उत्पादक किसानों को भावांतर योजना का लाभ मिल सके।
पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज
पंजीयन केंद्र जाते समय किसानों को अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज ले जाने होंगे, जिनमें खसरा/बी.1, आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, अन्य फोटो पहचान पत्र, इसी प्रकार सिकमी एवं वन पट्टाधारी तथा सिकमीदार किसानों को अपना आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नंबर, वन पट्टा तथा सिकमी अनुबंध की प्रति साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा।