Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

तीन दिन का अल्टीमेटम, बीता पखवाड़ा! बीईओ पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट अटकी, वेतन के लिए भटक रहा शिक्षक

सीहोर। शिक्षा विभाग में महिला अधिकारी पर लगे गंभीर आरोपों की जांच रिपोर्ट 20 दिन बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी तक नहीं पहुंची है, जबकि जांच के लिए सिर्फ तीन दिन का समय दिया गया था। इस लेटलतीफी के कारण शिकायतकर्ता शिक्षक तीन माह से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक परेशानी झेल रहा है।
बता दें शासकीय प्राथमिक शाला हैदरगंज के शिक्षक शिवनारायण विश्वकर्मा ने सितंबर महीने की जनसुनवाई में कलेक्टर को लिखित शिकायत की थी। उन्होंने बीईओ दीपा कीर पर अभद्रता करने और मोबाइल छीनकर तोडऩे जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। शिक्षक विश्वकर्मा के अनुसार चिकित्सा अवकाश पर रहने के बावजूद उन्हें अगस्त माह का वेतन नहीं मिला था। जब वे वेतन के संबंध में बीईओ कार्यालय पहुंचे तो महिला अधिकारी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।
जांच कमेटी पर उठे सवाल
शिक्षक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने 6 अक्टूबर को तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी, जिसमें सहायक संचालक सलोनी शर्मा और दो प्राचार्य शामिल थे। कमेटी को तीन दिन के भीतर बिंदुवार जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया था। हालांकि अब 20 दिन से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन जांच रिपोर्ट डीईओ को नहीं सौंपी गई है।
डीईओ का जवाब, जांच चल रही है
इस मामले में जब डीईओ संजय सिंह तोमर से बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। उन्होंने कहा पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की थीए जांच दल जांच कर रहा है, अभी रिपोर्ट नहीं आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button