Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सार्थक हुई डॉ. गगन की ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ …

सीहोर। गगन जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. गगन नामदेव के सेवा संकल्प के तहत रविवार को विशाल नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. गगन नामदेव की पहल पर सीहोर और भोपाल के लगभग 40 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने इस शिविर में अपनी नि:शुल्क सेवाएं दीं।
डॉ. नामदेव ने बताया कि समिति द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक शिविर में लगभग 1400 मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं साथ ही कई महत्वपूर्ण जांचें और सहायक उपकरण भी प्रदान किए गए। शिविर में लगभग 1400 मरीजों की जांच की गई, जबकि चश्मे कान की मशीन वितरण करने के साथ ही नि:शुल्क, एक्स.रे आदि भी किए गए।

अतिथियों ने किया डॉक्टरों का सम्मान
शिविर में डॉ. कैलाश अग्रवाल, डॉ. एए कुरेशी, डॉ. गिरीश जोशी, डॉ. भरत आर्य, डॉ. अमित मोदी, डॉ. विवेक सक्सेना, डॉ. आशुतोष दरबारी समेत 40 विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे। वरिष्ठ समाज सेविका अरुणा राय और राजकुमार गुप्ता, सुरेश गुप्ता द्वारा सभी डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक सुदेश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा और अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. गगन नामदेव ने सभी सहयोगियों, चिकित्सकों और स्वास्थ्य लाभ लेने आए नागरिकों का आभार व्यक्त किया और आगे भी ऐसे सेवा शिविर जारी रखने का संकल्प दोहराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button