अवैध शराब पर पुलिस का शिकंजा, नवंबर में 2.58 लाख की मदिरा जब्त

सीहोर। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर पूरे नवंबर माह में सघन और प्रभावी कार्रवाई की गई है। जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब के विक्रय एवं परिवहन पर पूर्णत: रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत पुलिस ने निरंतर अभियान चलाया।
पुलिस के अनुसार अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए जिले के अनेक क्षेत्रों में कार्रवाई की गई, जिसमें नवंबर माह में 129 प्रकरण कायम किए गए। कुल 581 लीटर अवैध मदिरा जब्त की गई। जब्त की गई मदिरा का अनुमानित मूल्य 2,58,305 रुपये है। इस कार्रवाई में अवैध परिवहन में उपयोग की जा रही 01 मोटर साइकिल को भी जब्त किया गया। सभी प्रकरणों में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की गई है।
एसपी की सख्त चेतावनी
एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध शराब का कारोबार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब के निर्माण, भंडारण या परिवहन में शामिल पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



