बुदनी में एनएचएआई निर्माण कार्य में लगे डंपर ने ली दो गायों की जान

सीहोर। जिले की बुदनी जनपद पंचायत के ग्राम बकतरा में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने क्षेत्र में चल रहे अवैध परिवहन और निर्माण कार्यों की मनमानी को उजागर कर दिया है। एक अज्ञात डंपर ने सडक़ किनारे बैठी तीन आवारा गायों को टक्कर मार दी, जिसमें से दो गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तीसरी गाय गंभीर रूप से घायल है।
हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर खून फैल गया और मवेशी वहीं तड़पते रहे। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए क्षेत्र में दौड़ रहे बिना नंबर प्लेट वाले तेज रफ्तार डंपरों को जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना नंबर के वाहन अत्यंत तेज गति से चलते हैं, जिससे न सिर्फ पशु दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं, बल्कि दोषियों की पहचान करना भी असंभव हो जाता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बुधनी से बाड़ी तक चल रहे नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सडक़ निर्माण कार्य में राजस्थान की एक कंपनी लगी हुई है और इस काम में कई अवैध और बिना नंबर प्लेट वाले डंपर तथा अन्य भारी वाहन शामिल हैं।
उड़ते धूल का गुबार
ग्रामीणों ने सीधे तौर पर प्रशासन पर चुप्पी साधने और इन अवैध वाहनों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उनकी अनदेखी के कारण सडक़ पर बैठे निराश्रित पशु लगातार इन तेज रफ्तार वाहनों का शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा निर्माण कार्य से दिन भर उडऩे वाली धूल-मिट्टी का गुबार भी दोपहिया वाहन चालकों के लिए बड़ी समस्या बन गया है, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल इन बिना नंबर प्लेट वाले और अवैध रूप से चल रहे डंपरों पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके और बेजुबान पशुओं की जान बच सके।



