
रेहटी। नगर के युवा पत्रकार सर्वेश चौहान (चिंटू) के पूज्य पिताजी महेश प्रसाद चौहान (मामा पोहे वाले) का पिछले दिनों आकस्मिक निधन हो गया। इससे नगर सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। मिलनसार प्रवृत्ति के स्वर्गीय महेश प्रसाद चौहान सबके प्रिय थे। वे हमेशा सबकी मदद के लिए तैयार रहते थे। उनके निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार मां रेवा तट आंवलीघाट पर किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजनों सहित बड़ी संख्या में नगरवासी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे। पत्रकार सर्वेश चौहान के पूज्य पिताजी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है एवं लगातार लोग अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए उनके निवास पर भी पहुंच रहे हैं।



