युवाओं के सपनों को मिल रही नई उड़ान, सीहोर के युवाओं को मिला नामी कंपनियों में रोजगार

सीहोर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संकल्प ‘युवाओं के सपने साकार’ देश का विकास को धरातल पर उतारते हुए राजगढ़ के सारंगपुर में आयोजित युवा संगम रोजगार मेला.2026 सीहोर सहित आसपास के जिलों के युवाओं के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है। इस मेले में सीहोर जिले के बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता की और प्रतिष्ठित कंपनियों में नियुक्तियां प्राप्त कीं।
भोपाल के रवीन्द्र भवन से वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को उनके अपने क्षेत्र में ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में काम करने का अवसर मिले, यही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि यह मेला स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं के सशक्तिकरण का मील का पत्थर साबित होगा।
मेले की मुख्य विशेषताएं
ऐतिहासिक उपलब्धि: कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल ने जानकारी दी कि मेले में एक ही दिन में 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला, जो अब तक का एक नया कीर्तिमान है।
दिग्गज कंपनियों की भागीदारी: टाटा, महिंद्रा, टेस्ला, आयशर, पेटीएम और किर्लोस्कर जैसी 150 से अधिक नामी कंपनियों ने युवाओं का चयन किया।
समावेशी अवसर: मेले में महिलाओं के लिए 3 हजार पद और दिव्यांगजनों के लिए 8 विशेष कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए गए।
विविध क्षेत्र: युवाओं को आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स, डिजिटल मार्केटिंग और हेल्थ केयर जैसे क्षेत्रों में करियर शुरू करने का मौका मिला।
सीहोर के युवाओं में उत्साह
सीहोर जिले से पहुंचे उम्मीदवार न केवल रोजगार पाकर उत्साहित दिखे बल्कि ट्रेनिंग वर्कशॉप के माध्यम से मिली दक्षता ने उनके चयन की राह आसान की। कार्यक्रम में मंत्री गौतम टेटवाल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक प्रदेश में 626 मेले आयोजित कर 1 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा चुका है।



