Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

आगामी त्योहारों पर पुलिस रहेगी अलर्ट, एसपी ने ली सूचना संकलन कर्मचारियों की बैठक, सुरक्षा के दिए कड़े निर्देश

सीहोर। जिले में आगामी त्योहारों और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में कार्यशाला और मासिक बैठक संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले के समस्त थानों से सूचना संकलन में तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।
बैठक के प्रथम चरण में कर्मचारियों को सीसीटीएनएस और साइबर अपराध जैसे आधुनिक विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। इसका मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग में तकनीक का बेहतर उपयोग करना और सूचनाओं के आदान-प्रदान को और अधिक प्रभावी बनाना है।
त्योहारों के लिए सुरक्षा का ‘ब्लूप्रिंट’ तैयार
आगामी दिनों में आने वाले प्रमुख पर्वों जैसे नर्मदा जयंती, गणतंत्र दिवस, रविदास जयंती, शब.ए.बारात और महाशिवरात्रि को देखते हुए एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने स्पष्ट निर्देश जारी किए। बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर रणनीति बनाई गई, जिसमें संवेदनशील इलाकों के रूट का परीक्षण किया जाएगा। आवश्यकतानुसार ड्रोन सर्चिंग और ऊंची इमारतों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
नर्मदा जयंती पर विशेष तैयारी
नदी किनारे वाले क्षेत्रों में एसडीआरएफ और होमगार्ड की तैनाती के साथ-साथ लाइफ सेविंग जैकेट, रस्सी और लाउड हेलर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जबकि गणतंत्र दिवस को देखते हुए जिले के सभी होटलों, लॉज और ढाबों की सघन चेकिंग की जाएगी। साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता को भी परखा जाएगा।
आमजन और वालंटियर्स का सहयोग
एसपी ने निर्देश दिए कि थाना प्रभारी और बीट प्रभारी बड़े आयोजनों के समय आयोजकों से निरंतर समन्वय स्थापित करें। कार्यक्रमों में अनुशासन बनाए रखने के लिए वालंटियर्स की मदद भी ली जाएगी। साथ ही दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की बात कही गई।
वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, निरीक्षक विशेष शाखा प्रभारी जिविशा सहित जिले के विभिन्न थानों से आए सूचना संकलन कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी संवेदनशील मामले में रिस्पांस टाइम का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button