इंदौर-भोपाल में नव आरक्षकों की पासिंग आउट परेड, मिले डेढ़ हजार जवान
भोपाल
प्रदेश पुलिस महकमे को आज डेढ़ हजार के करीब जवान मिल गए हैं। इंदौर और भोपाल में आज नव आरक्षकों की पासिंग आउट परेड है। इंदौर में सबसे ज्यादा नव आरक्षक इस परेड में शामिल हुए, जबकि भोपाल के भौरी ट्रैनिंग सेंटर में भी आज पासिंग आउट परेड हुई।
इंदौर में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड में 1200 नव आरक्षक शामिल हुए। यह आरक्षक पिछले दस महीनों से यहां पर ट्रैनिंग ले रहे थे। दीक्षांत परेड में मुख्य अतिथि के रूप में स्पेशल डीजी फायर अरुणा मोहन राव शामिल हुई। वहीं भोपाल के भौंरी ट्रैनिंग सेंटर में 70 नव आरक्षकों की पासिंग आउट परेड हुई। यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त राजीव टंडन शामिल हुए। डीजीपी विवेक जौहरी ने इन सभी को शुभकामनाएं दी है, उन्होंने कहा कि दस महीने का कठिन प्रशिक्षण लेकर नव आरक्षक तैयार हुए हैं। पुलिस की मजबूती में आरक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।