जफर इस्लाम हामिद अंसारी के असहिष्णुता वाले बयान पर बोले- जब भी मुंह खोलते हैं… देश का मान-सम्मान गिराते हैं

नई दिल्ली
बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के असहिष्णुता वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हामिद अंसारी साहब भूल चुके हैं कि वह इसी देश में बड़े-बड़े पदों पर रह चुके हैं, उपराष्ट्रपति रहे हैं… लेकिन आज देखिए कि जब भी मुंह खोलते हैं तो देश का मान-सम्मान गिराने की कोशिश करते हैं। जफर इस्लाम ने कहा, "हामिद साहब जब भी दूसरे देश जाते हैं, अपनी धरती मां का नाम खराब करते हैं। वह सुर्खियों में ही इसलिए रहते हैं कि देश का मान-सम्मान कैसे गिराया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश का मान-सम्मान बढ़ाने में लगे हुए हैं और इसमें कामयाब भी हो रहे हैं। पूरी दुनिया उनको फॉलो करने लगी है।"
'…ऐसे लोग देश की छवि खराब कर रहे'
बीजेपी नेता ने कहा कि भारत में पीएम मोदी की अगुवाई वाली सरकार है, जिसका मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास' है। हमारी सरकार में सबका ध्यान रखा जाता है। न तो कोई पीछे टूटता है और न ही किसी का विकास रुकता है। उन्होंने कहा कि कई लोग हैं जो भ्रम फैलाकर सुर्खियों में बने रहते हैं और राजनीति करते हैं। ऐसे लोग देश की छवि खराब कर रहे हैं।
हामिद अंसारी US में बोले- भारत में बढ़ रही असहिष्णुता
देश में दंगे भड़काने और ISI से लिंक का जिस संगठन पर है आरोप, उसके मंच से हामिद अंसारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हाल के वर्षों में नागरिक राष्ट्रवाद को सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से बदलने की कोशिशें हो रही हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति कहा कि धार्मिक बहुमत को राजनीकि एकाधिकार के रूप में पेश करके मजहब के आधार पर असहिष्णुता को हवा दी जा रही है। हामिद अंसारी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर वॉशिंगटन में आयोजित वर्चुअल इवेंट में यह बातें कहीं। उनके साथ इस कार्यक्रम में एक अमेरिकी सीनेटर और निचले सदन यानी यूएस कांग्रेस के भी तीन सांसद मौजूद थे। यही नहीं अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग के चेयरमैन ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।