कोरोना की तीसरी लहर मध्य प्रदेश में थमी, नए संक्रमित मरीजों की संख्या 7763 पर आई

भोपाल
मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार थमती नजर आ रही है। गुरुवार को कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या 7763 पर आ गई है और संक्रमण दर भी 10,89 फीसदी पर आ चुकी है। रिकवरी रेट भी बढ रही है। प्रदेश सरकार के प्रयासों के कारण कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर थमने लगी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर के आंकड़ों से संक्रमण में राहत मिलती नजर आ रही है। रोज नए कोरोना मरीजों की संख्या जो 11 हजार से ज्यादा पहुंच गई थी, वह अब आठ हजार के भीतर सिमट गई है। गुरुवार को 7763 कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं जबकि स्वस्थ होकर घरों को जाने वाले मरीजों की संख्या 10016 तक पहुंच गई है। इससे संक्रमण दर में कमीआ रही है तो रिकवरी दर में वृद्धि हो रही है।
एक्टिव केस 67945 बचे
कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने से अब एक्टिव केस 67945 रह गए हैं। यह संख्या एक समय 90 हजार के ऊपर तक पहुंच गई थी। मगर भोपाल के लिए चिंता की बात है कि यहां कोरोना के नए मरीजों की संख्या इंदौर से ज्यादा आने लगी है। यहां गुरुवार को 1857 नए कोरोना संक्रमित आए हैं जबकि इंदौर में यह संख्या 1498 पर सीमित रह गई है। जबलपुर में 650 और ग्वालियर में 282 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।