राजनीतिक
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया, माल्या और नीरव की संपत्तियां बेचकर हुई कितनी रिकवरी
नई दिल्ली
देश के कई बैंकों से हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करके भागे शराब कारोबारी विजय माल्य और डायमंड कारोबारी नीरव मोदी से 13,109 करोड़ रुपये की रिकवरी की जा चुकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंकों ने अब तक इन दोनों भगोड़े डिफॉल्टरों की संपत्ति बेचकर यह रकम रिकवर की है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इस साल जुलाई में ही इस रिकवरी के बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन अब वित्त मंत्री ने संसद को यह आधिकारिक जानकारी दी है। विजय माल्या पर कई बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये का लोन लेकर न चुकाने का आरोप है। इसके अलावा पीएनबी समेत कई बैंकों से हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चोकसी ने 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की थी।