इजरायल में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की पांचवीं लहर, अमेरिका को रेड लिस्ट में डाला
तेल अवीव
जिस इजरायल ने महज चार महीने पहले अपने देश को कोरोना संक्रमण से आजाद घोषित करते हुए मास्क पहनने से भी पाबंदी लगा दी थी, वहां ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से कोरोना वायरस की पांचवी लहर आ चुकी है और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इजरायल में कोविड 19 गाइडलाइंस को लागू किया गया है। इसके साथ ही इजरायल ने अमेरिका को ट्रैवल रेड लिस्ट में डाल दिया है।
इजरायल में ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से कोरोना वायरस की पांचवीं लहर आ गई है और प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने रविवार को नागरिकों से जल्द से जल्द वैक्सीन लेने और अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। इजरायली प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों से कोरोना की पांचवीं लहर के बीच भारी सावधानी बरतने की अपील की है। इजरायली प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने अपने एक टेलीविजन संबोधन के दौरान कहा कि, ''ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में मिलने के साथ ही इजरायल ने सभी ट्रैवल प्रतिबंध लगा दिए थे और विदेश यात्रा को सीमित कर दिया था, जिसकी वजह से हमें कुछ वक्त जरूर मिला, लेकिन अब ये वायरस इजरायल में भी आ गया है और अगले कुछ हफ्तों में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है।''