आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

मुख्यमंत्री ने दी सौगात, 36 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

शाहगंज सहित बुधनी विधानसभा के कई गांवों का किया दौरा, ग्रामीणों से बोले मुख्यमंत्री, खुद बनाओ अपने गांव के विकास का मॉडल

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाहगंज सहित बुधनी विधानसभा को 36 करोड़ 70 लाख रूपए के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी है। रविवार को मुख्यमंत्री शाहगंज सहित कई अन्य गांवों में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने इन निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने शाहगंज में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी (शहरी) के अंतर्गत 797 हितग्राहियों को 7 करोड़ 97 लाख रुपए प्रथम किश्त की राशि स्थानांतरित की। शाहगंज में 1 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से अटल चौराहे पर श्रद्धेय स्व. श्री अटल जी की प्रतिमा के स्थापना कार्य का भूमिपूजन, शाहगंज में मुख्य मार्ग पर 2 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से तीन स्वागत द्वार के निर्माण कार्य (शिव द्वार बकतरा रोड़ पर, विंध्यांचल द्वार भोपाल रोड़ पर, और नर्मदा द्वार बुदनी रोड़ पर) का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना तृतीय चरण से निकाय क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डो में 7 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड एवं आरसीसी नाली तथा फुटपाथ निर्माण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक-5 हरिजन मोहल्ले में 25 लाख रुपए की लागत से बाउंड्रीवाल एवं पेवर्स ब्लॉक निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा शाहगंज से बनेटा सुडानिया मार्ग का 10 करोड़ 85 लाख रुपए से मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 81 लाख रुपए लागत राशि से दशहरा मैदान विकास कार्य, 68.00 लाख रुपए की लागत राशि से पार्क निर्माण कार्य (तहसील के पास), निकाय क्षेत्रांतर्गत कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य (विधायक निधि से) के लिए 5 लाख 36 हजार रुपए की लागत राशि से निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने नवीन विश्राम गृह (पीआईयू) लागत राशि 4 करोड़ 11 लाख रुपए, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन (पीआईयू) लागत राशि 1 करोड़ रुपए का लोकार्पण किया।
सभी ग्रामवासी एक दिन गांव में बैठकर गांव का मास्टर प्लान बनाएं- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को आदर्श राज्य बनाने के लिए ग्रामीणों का आव्हान किया है कि सभी एक दिन गांव में बैठकर गांव का मास्टर प्लान बनाएं, जिससे सरकार उसी अनुरूप विकास की योजनाएं बनाएं। मुख्यमंत्री ने शाहगंज में हुए विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी मंशा है कि प्रदेश के हर क्षेत्र में इसी तरह व्यवस्थित तरीके से विकास हो। मुख्यमंत्री ने खातेगांव से बाड़ी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के साथ ही बमोरी से शाहगंज तक करीब एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाला नवीन मार्ग बनाया जाएगा। उन्होंने शाहगंज अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों का आव्हान किया कि वे अपने गांव को स्वच्छ बनाने के साथ शाहगंज नगर परिषद को देश की सबसे स्वच्छ पंचायत बनाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत सर्वे करवाकर सभी को उनके आवास का मालिकाना हक दिया जाएगा।
प्रभावित किसानों को मिलेगी बीमा राशि-
मुख्यमंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अगले महीने से फसल बीमा की भरपूर राशि प्रभावित किसानों को मिलेगी। उन्होंने कहा कि चिंता न करें सरकार किसानों की है और उनके दुख-दर्द में हम खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने अंत में हितग्राही मूलक योजनाओं की स्वीकृत राशि के चैक भी प्रदान किए। इससे पहले प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और सांसद रमाकांत भार्गव ने भी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री को विकास पुरुष बताया।
अनुसूचित जाति समुदाय के विकास और कल्याण के लिए जरूरत पड़ने पर नई योजनाएं बनाई जाएंगी-
मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 फरवरी को संत रविदास की जयंती पूरे प्रदेश में मनाई जाएगी। अनुसूचित जाति समुदाय के विकास और कल्याण के लिए आवश्यकता हुई तो नई योजनाएं बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री शाहगंज में अहिरवार समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति जनजाति और गरीब परिवार के बच्चों के लिए नि:शुल्क किताबें, छात्रवृत्ति, हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही मेधावी बच्चों की मेडिकल, इंजीनियरिंग की फीस भी सरकार दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने का काम किया है, ताकि गरीब व्यक्ति भी सम्मान के साथ जीवन जी सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 फरवरी को रोजगार दिवस मनाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने शाहगंज नगरीय निकाय द्वारा वार्ड नंबर 4 और 5 में बनाए गए प्रधानमंत्री आवास की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के अन्य निकायों को शाहगंज से सीखना चाहिए कि कैसे व्यवस्थित और सुंदर ढंग से प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जा सकता है। शाहगंज के वार्ड नंबर 4 तथा 5 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 176 मकान बनाए गए हैं और 44 मकान प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button