जॉब्स

एसएससी दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी

 नई दिल्ली
 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) भर्ती परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

लिखित परीक्षा का रिजल्ट 10 दिसंबर, 2021 को जारी किया गया था। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कुल 4003 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इनमें से 246 महिला अभ्यर्थियों और 2480 पुरुष अभ्यर्थियों का चयन नियुक्ति के लिए किया गया है।

सफल व असफल अभ्यर्थियों के मार्क्स आयोग की वेबसाइट पर 4 फरवरी को जारी कर दिए जाएंगे जो कि 23 फरवरी तक देखे जा सकेंगे।
 
जो युवा दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें बता दें कि नई भर्ती का नोटिफिकेशन 14 अगस्त 2022 को जारी होगा जिसके लिए आवेदन 13 सितंबर 2022 तक लिए जाएंगे। वहीं परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 में  किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button